9 जुलाई 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 आ चुका है. जहां शो को मिक्स रिव्यू मिले हैं, वहीं एक किरदार ऐसा है जिसने सभी का दिल जीत लिया है.
'मिर्जापुर 3' में रहीम नाम का एक किरदार है, जो अपनी मजेदार शायरी से शो का माहौल बना देता है.
रहीम, मासूम सी लाइन के साथ गाली जोड़कर एक 'नेताजी' पर ऐसा सरप्राइज व्यंग्य मारता है कि ऑडियंस की हंसी ही नहीं रुकती. इसपर जमकर मीम्स बन रहे हैं.
शो में उसके किरदार में एक बड़ा ट्विस्ट भी आता है. वो सिर्फ पेन्सिल से, भयानक तरीके से राउफ लाला की हत्या करके शॉक भी कर देता है.
'मिर्जापुर 3' में रहीम का किरदार जनता को बहुत इम्प्रेस कर रहा है. बता दें, ये किरदार एक्टर पल्लव सिंह ने निभाया है.
अमेजन प्राइम के शो में छोटा मगर मजेदार किरदार निभाने वाले पल्लव, इससे पहले भी कुछ प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं.
उन्होंने साक्षी तंवर की वेब सीरीज 'माई' और जी 5 की सीरीज 'ताज' डिवाइडेड बाय ब्लड' में भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं.
पल्लव का लिंक्ड इन प्रोफाइल बताता है कि उन्होंने इंजीनियरिंग की है. इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है.
पल्लव एक्टर होने के साथ-साथ राइटर भी हैं और स्टेज के लिए कई नाटक भी लिख चुके हैं. उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल कहता है कि उन्हें स्वीमिंग का भी बहुत शौक है.
पल्लव के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन 'मिर्जापुर 3' में उनका काम देखने के बाद कहा जा सकता है कि वो जल्द ही और प्रोजेक्ट्स में भी दिखेंगे.