मिर्जापुर में जिंदा है कालीन भैया का बेटा? बहू लेगी बदला, दिखेगा बड़ा ट्विस्ट

7 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'मिर्जापुर' OTT की हिट सीरीज में से एक है. मेकर्स अब तक इसके दो सीजन रिलीज कर चुके हैं और दोनों सीजन को खूब पसंद किया गया. 

'मिर्जापुर' फैंस के लिए गुडन्यूज

वहीं अब फैंस 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अगर ऐसा है, तो आपकी एक्साइटमेंट थोड़ी और बढ़ा देते हैं. 

'मिर्जापुर' फैंस के लिए गुड न्यूज ये है कि जल्द ही इसका तीसरा सीजन स्ट्रीम किया जाएगा. 

 सुपरहिट सीरीज में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) की पत्नी माधुरी का रोल अदा करने वाली ईशा तलवार ने  'मिर्जापुर' के तीसरे को कंफर्म किया है.

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वो 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग कर रही हैं. नए सीजन में उनका अहम रोल होने वाला है.  

माधुरी, मुन्ना भईया की विधवा बनकर  गुड्डू भैया (अली फजल) और गोलू (श्वेता त्रिपाठी) से अपने पति की मौत का बदला लेती दिखेंगीं. 

ये भी कहा जा रहा है कि दिव्येंदु 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि सीरीज में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के बेटे का ट्विस्ट के साथ कमबैक हो सकता है.

दूसरे सीजन के अंत में दिखाया गया था कि गुड्डू भैया ने कालीन भैया के बेटे मुन्ना भैया को मार दिया था. 

अब सीरीज में कौन वापस आएगा और कौन नहीं, ये तो कुछ वक्त में पता चल जाएगा. पर इतना जरूर कह सकते हैं कि इस बार 'मिर्जापुर' में सत्ता की लड़ाई खूंखार होगी.