शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, इंडस्ट्री की फेवरेट स्टार वाइव्स में से एक हैं. मीरा को अक्सर पति शाहिद संग मस्ती करते देखा जाता है. लेकिन अब उनका एक सीरियस वीडियो वायरल हो रहा है.
मीरा ने मारा ईशान को थप्पड़
इस वीडियो में मीरा, अपने देवर ईशान खट्टर को चांटा मारती नजर आ रही हैं. आखिर ऐसा क्या हुआ जो ईशान को भाभी से चांटा खाना पड़ गया?
नहीं, नहीं, परेशान होने की बात नहीं है. असल में ये एक फनी वीडियो है, जिसमें ईशान और मीरा ने शाहिद कपूर संग मिलकर फिल्म 'दिल चाहता है' के एक सीन को री-क्रिएट किया था.
पिछले साल उन्होंने इस वीडियो को शेयर किया था. इसमें शाहिद फिल्म 'दिल चाहता है' के आकाश (आमिर खान) बने थे. ईशान, समीर (सैफ अली खान) के रोल में थे और मीरा समीर की चिड़चिड़ी गर्लफ्रेंड प्रिया (सुचित्रा पिल्लई) बनी थीं.
वीडियो में ईशान को मीरा से खरी-खरी सुनने को मिलती है. इसके बाद शाहिद उन्हें भड़काते हैं कि उन्हें चुपचाप ये सब नहीं सहना चाहिए.
ईशान, मीरा का सामना करने जाते हैं तो उन्हें बदले में चांटा पड़ जाता है. ईशान को मारते ही मीरा हंसने लग जाती हैं.
ये वीडियो पहले भी फैंस को पसंद आया था और अभी भी आ रहा है. मीरा और ईशान की मस्ती यूजर्स को काफी लुभाती है. दोनों अक्सर एक दूसरे की टांग खींचते दिखते हैं.
शाहिद कपूर अपने छोटे भाई ईशान खट्टर संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. शाहिद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिद पर ही मां नीलिमा अजीम ने ईशान को पैदा किया था.
नीलिमा की पहली शादी एक्टर पंकज कपूर से हुई थी. उनसे उन्हें शाहिद कपूर हुए. फिर एक्ट्रेस ने राजेश खट्टर से शादी की, जिनसे ईशान खट्टर हुए. दोनों भाई अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं.