'10 साल बाद भी...', पति शाहिद की बांहों में रोमांटिक हुईं मीरा, मनाया जश्न, देवर ईशान ने किया रिएक्ट

8 July 2025

Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. दोनों की शादी को 10 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनका रिश्ता अटूट है.  Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram

शाहिद-मीरा का रोमांस

वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर मीरा राजपूत ने पति शाहिद के लिए एक लविंग पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते की खूबसूरत जर्नी भी दिखाई है.  Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram

पहली तस्वीर में मीरा और शाहिद एक दूजे की बांहों में दिखाई दे रहे हैं. शाहिद प्यार भरी नजरों से पत्नी को निहारते दिखे.  Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram

एक तस्वीर में शाहिद और मीरा वेकेशन एन्जॉय करते हुए नजर आए. फोटो में शाहिद पत्नी मीरा को Kiss करते हुए देखे जा सकते हैं. दोनों का रोमांटिक अंदाज फैंस को पंसद आ रहा है. Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram

कुछ तस्वीरों में शाहिद अपने बच्चों को संभालते दिखे. तस्वीरें देखकर इतना तो कहा जा सकता है कि शाहिद एक बेहतरी पिता होने के साथ एक आदर्श पति भी हैं. Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram 

पति शाहिद और बच्चों संग तस्वीरें शेयर करते हुए मीरा ने खास कैप्शन भी लिखा- 10 साल हो गए, तुम अब भी वही हो... मेरे हमसफर. तुम, मैं और अब हम.  Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram

शाहिद के लिए मीरा की एनिवर्सरी पोस्ट पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं. फैंस शाहिद- मीरा को लव बर्ड्स बता रहे हैं. कोई उन्हें परफेक्ट कपल कह रहा है. Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram

मीरा की पोस्ट पर उनके देवर और एक्टर ईशान खट्टर ने भी रिएक्ट किया है. ईशान ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी 10 फेम...साथ में हार्ट इमोजी भी बनाई.  Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram

बता दें कि शाहिद कपूर ने 7 जुलाई 2015 को मीरा राजपूत से शादी रचाई थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. दोनों परिवार संग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.  Photos: Mira Rajput Kapoor Instagram