mira rajput nude saree
16 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
aajtak logo

सिड-कियारा के रिसेप्शन में छाईं मीरा राजपूत, पहनी लाखों की 'न्यूड' साड़ी

Shehnaaz Gill

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के फैशन के जलवे अलग ही हैं. कैजुअल से लेकर वेस्टर्न लुक्स में मीरा को देखा जाता है, लेकिन साड़ी में उनका अंदाज अलग ही हो जाता है. 

मीरा ने पहनी लाखों की साड़ी

ira khan valentines day

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के रिसेप्शन में एक से बढ़कर एक लुक में स्टार्स पहुंचे थे. लेकिन शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने फैंस का दिल जीत लिया है.

sunny deol and ameesha patel

इस रिसेप्शन पार्टी में मीरा को डिजाइनर न्यूड साड़ी पहने देखा गया था. उनका लुक बेहद ग्लैमरस था.

न्यूट्रल कलर की डिजाइनर साड़ी शादी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन होता है. ऐसे में मीरा ने डिजाइनर अर्पिता मेहता की डिजाइन की न्यूड साड़ी पहनी थी.

साड़ी में मिरर वर्क और कटदाना हैंड एम्ब्रॉइडरी की गई थी. इसके स्टाइलिश ब्लाउज ने साड़ी को अलग लुक दिया.

इस एलिगेंट साड़ी में एकदम सही अमाउन्ट में शिमर और ब्लिंग था. इसकी कीमत 1 लाख 95 हजार रुपये है. 

मीरा राजपूत अपने पति शाहिद कपूर के साथ सिद्धार्थ और कियारा की शादी में भी शामिल हुई थीं.

लड़कीवालों की तरफ से शादी में पहुंची मीरा के वेडिंग लुक्स भी जबरदस्त थे.

मीरा और शाहिद बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में गिने जाते हैं. दोनों के दो बच्चे हैं.