05 Apr, 2023 Source - Instagram

इंटरनेट पर मीरा राजपूत की हमशक्ल के चर्चे, वीडियो वायरल, देखकर शाहिद होंगे सरप्राइज 

कौन है मीरा राजपूत की हमशक्ल?

सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी स्टार का हमशक्ल वायरल होता रहता है. इन दिनों इंटरनेट पर मीरा राजपूत की हमशक्ल छाई हुई हैं. 


मीरा राजपूत की हमशक्ल का नाम महक अरोड़ा, जिनका इंस्टाग्राम बायो कहता है कि वो एक डिजिटल क्रिएटर हैं.


मुंबई की रहने वाली महक सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए जानी जाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 17.8K फॉलोअर्स हैं.


महक के वीडियोज देखने के बाद लोग उनमें और मीरा राजपूत में कंफ्यूज नजर आए. इंटरनेट यूजर्स मीरा राजपूत को टैग करके पूछ रहे हैं कि क्या उनका कोई फेक अकाउंट बना हुआ है. 


वहीं कुछ यूजर्स महक से सवाल कर रहे हैं कि वो मीरा राजपूत की बिछड़ी बहन तो नहीं हैं. यूजर्स के फनी सवालों से परेशान होकर महक ने एक वीडियो पोस्ट किया है. 


वीडियो में कैप्शन लिखा है, आप मीरा राजपूत की तरह दिखती हैं. वैसे इसमें कुछ गलत भी नहीं है. महक कई वीडियोज और फोटोज में हुबहू मीरा की तरह दिख रही हैं. 


उन्हें फ्रंट से देखें या साइड पोज में महक और मीरा राजपूत में ज्यादा अंतर नहीं दिखता है. इसलिए जो उन्हें पहली नजर में देखेगा, थोड़ा कंफ्यूज होगा. 


इंटरनेट की जनता महक अरोड़ा के वीडियोज में शाहिद कपूर को भी टैग कर रही है. 


मीरा राजपूत की बात करें, तो वो दिल्ली की रहने वाली हैं. 2015 में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने सात फेरे लेकर अपना नया सफर शुरू किया था.


मीरा और शाहिद दो बच्चों मीशा और जैन के पेरेंट्स भी हैं. बड़े पर्दे से दूर मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.