4 MAY 2025
Credit: Instagram
मीरा राजपूत ने 2015 में बॉलीवुड के हैंडसम हीरो शाहिद कपूर से शादी की थी, उस समय वो सिर्फ 21 साल की थीं. दोनों के बीच 14 साल का उम्र का फर्क है.
कपल ने 2016 में अपनी पहली बेटी मिशा कपूर का स्वागत किया. मीरा ने बताया कि इतनी कम उम्र में पत्नी और मां बनना उनके लिए कैसा था. उनके कॉलेज के दोस्त उनसे रिलेट नहीं कर पा रहे थे.
इंफ्लुएंसर्स नैना भान और साक्षी शिवदसानी से बात करते हुए मीरा ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं और मेरे दोस्त अलग-अलग रास्तों पर बढ़ रहे थे. मुझे मानना पड़ेगा कि उस वक्त ये सब थोड़ा अकेलापन भरा था.
क्योंकि हम सबकी जिंदगियों के फेज बहुत अलग थे. जब आप जिंदगी के नए पड़ाव पर होते हो और अपने दोस्तों को देखते हो, तो लगता है, काश मैं भी वही कर पाती जो वो कर रही हैं.
मीरा ने ये भी कबूल किया कि जब वो अपने दोस्तों को करियर में तरक्की करते देखती थीं, तो उन्हें लगता था कि वो कुछ मिस कर रही हैं.
मीरा बोलीं, “काफी लंबे समय तक मैं सोचती थी, ‘अरे, मेरी दोस्त मास्टर्स कर रही है, या वो ट्रैवल कर रही है, या फिर उन्होंने एक गैप ईयर लिया है. कितनी अच्छी जिंदगी है. शहर बदलना, खूबसूरत परिवार, बच्चे, ये सब.’”
हालांकि, मीरा राजपूत ने ये भी बताया कि कुछ सालों बाद जब उनके दोस्त भी शादी करके पैरेंट्स बने, तब उन्हें मीरा की हालत बेहतर तरीके से समझ में आने लगी.
'मुझे याद है कि मैं उनसे पहले जितनी बार बात किया करती थी, अब उतनी नहीं कर पाती थी. वो लोग कहते थे, ‘क्या हो गया है? सिर्फ इसलिए कि तुम शादी करके कहीं और शिफ्ट हो गई हो, इसका मतलब ये नहीं कि हमें भूल जाओ.’
''और मैं कहती थी, ‘दोस्तों, सच में, मैं बहुत बिजी हूं, चीजों में उलझी हुई हूं.’ उस समय शायद उन्हें मेरी बात समझ नहीं आई, लेकिन अच्छी बात ये रही कि हमारी दोस्ती बनी रही. अब उन्हें सब समझ आता है.''
2016 में मिशा के जन्म के बाद, मीरा और शाहिद एक बार फिर माता-पिता बने, जब 2018 में उनके बेटे जैन का जन्म हुआ. मीरा अब बिजनेसवर्ल्ड में भी कदम रख चुकी हैं.