8 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

मीरा को नहीं पसंद होली खेलना, घर बैठकर शेयर कर रहीं बिकिनी फोटोज, फैन्स बोले- तुस्सी छा गए

मीरा का बिकिनी में जलवा

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा भले ही फिल्मों से दूर रहती हों, पर इनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं है.

सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत को अक्सर ही हेल्थ, लाइफस्टाइल और स्किन को लेकर टिप्स देते देखा है.

हाल ही में मीरा, पति शाहिद संग वेकेशन से वापस लौटी हैं. उन्हें होली खेलना बिल्कुल पसंद नहीं है.

ऐसे में वह घर पर बैठकर वेकेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. 

इनमें से एक फोटो में मीरा पेस्टल येलो बिकिनी में बैक साइड से पोज देती दिख रही हैं.

फैन्स की तो नजरें ही इनपर टिक गई हैं. हर कोई इनकी फिट बॉडी की तारीफ करता दिख रहा है.

एक फैन ने लिखा, मैम तुस्सी ग्रेट हो. क्या फिगर मेनटन की हुई है. 

हालांकि, बाकी की फोटोज जो मीरा ने शेयर की हैं, उनमें उन्होंने समंदर का किनारा और लहरें दिखाई हैं.

किसी भी फोटो में न तो शाहिद और न ही बच्चे नजर आ रहे हैं. 

लगता है कि शाहिद और मीरा का यह प्राइवेट वेकेशन था, जिसमें बच्चे साथ नहीं गए थे.