20 की उम्र में की शाहिद कपूर से शादी, अकेला महसूस करती थीं मीरा, बोलीं- दोस्तों से...

4 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

आज से करीब 10 साल पहले मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर से शादी की थी. तब मीरा महज 20 साल की थीं. अब एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें अकेला महसूस होता था.

मीरा राजपूत ने कही ये बात

नैना भान और साक्षी शिवदसानी की पॉडकास्ट 'मोमेंट ऑफ साइलेंस' में मीरा ने शाहिद से अपनी अरेंज मैरिज के बारे में बात करते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में वो अकेली हो गई थीं.

बातचीत के दौरान मीरा से पूछा गया कि वो और उनकी दोस्त कैसे बड़े हुए. इसपर उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है हम (मीरा और उनके दोस्त) अलग-अलग बड़े हुए हैं.'

'मैं कहना चाहूंगी कि ये काफी अकेला करने वाला था क्योंकि हम अपनी जिंदगियों के अलग-अलग फेज में थे. जिंदगी के अलग फेज में आप होते हो और अपने दोस्तों को देखकर सोचते हो कि काश मैं ये करती.'

'बहुत वक्त तक मैं सोच रही थी कि अरे मेरे दोस्त तो मास्टर्स की पढ़ाई कर रहे हैं, ट्रैवल कर रहे हैं या फिर ब्रेक ले रहे हैं. जिंदगी बढ़िया है. आप शहर बदलते हो, आपके पास अच्छा परिवार, बच्चे सबकुछ है...'

'मुझे याद है मैं अपने दोस्तों से उतनी बात नहीं कर पाती थी जितनी हम पहले करते थे. वो पूछते थे, क्या हो गया? तुम्हारी शादी हो गई और तुम आगे बढ़ गई इसका मतलब ये नहीं कि तुम हमें भूल जाओगी.'

'मैं कहती थी कि मैं सही में बिजी हूं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें तब ये बात समझ आई थी, लेकिन सौभाग्य से हमारी दोस्ती बनी रही. अब वो लोग समझते हैं क्योंकि वो भी सेम फेज में हैं.'

साल 2015 में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अरेंज मैरिज की थी. 2016 में दोनों बेटी मिशा के पेरेंट्स बने. फिर 2018 में उन्हें बेटा जैन हुआ था.