एक्ट्रेस मिनिषा लांबा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.
हाल ही में मिनिषा ने अपने बॉयफ्रेंड के जन्मदिन पर उनके संग फोटोज शेयर कीं.
मिनिषा इस दौरान आकाश को किस करती नजर आ रही हैं.
मिनिषा ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- हैपी हैपी अक्की माल... तुम मेरे बेस्ट जकूज़ी पार्टनर हो.
मिनिषा लांबा ने जून में अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया. हालांकि तब आकाश का नाम नहीं डिस्क्लोज किया था.
इससे पहले मिनिषा लांबा ने रायन थाम से शादी की थी. वे दोनों साल 2013 में मिले थे और शादी के बंधन में बंध गए थे.
मिनिषा का रायन संग साल 2018 में तलाक हो गया. अब एक्ट्रेस को फिर से अपना नया पार्टनर मिल गया है.
मिनिषा लांबा ने जिमी शेरगिल के अपोजिट फिल्म 'यहां' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
एक्ट्रेस साल 2014 में बिग बॉस के 8वें सीजन का हिस्सा भी रही थीं.