9 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा, एक रात के डिनर पर उड़ाए थे 20 लाख रुपये, फिर...

मिनी ने उड़ाए 20 लाख रुपये

टीवी की फेमस होस्ट रहीं मिनी माथुर ने एक चौंका देने वाले किस्से का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे एक रात में उन्होंने खाने पर 20 लाख रुपये खर्च किए थे.

साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में मिनी ने उस समय को याद किया, जब उन्होंने एक क्विज जीता था. इसके लिए उन्हें इनाम में 20 लाख रुपये मिले थे.

मिनी बताती हैं कि क्विज का नाम हार्टबीट था. इसमें उन्होंने इनाम के रूप में लाखों रुपये जीतने के बाद लोगों को डिनर करवाने का फैसला किया था.

उन्होंने कहा, 'मैंने एक रात में सारे पैसे उड़ा दिए थे. मैं 22 लोगों को मैरियट होटल में डिनर कराने ले गई थी.'

मिनी माथुर ने इसके अलावा पॉडकास्ट पर बताया कि उन्हें MTV में काम के दौरान 50 हजार रुपये सैलरी मिलती थी. वो दिल्ली में टीवी शोज को होस्ट कर इससे कहीं ज्यादा कमाई किया करती थीं.

इससे पहले मिनी माथुर ने बताया था कि उन्होंने टीवी रियलिटी शोज को होस्ट करना क्यों छोड़ दिया. 

मिनी का कहना था कि ये सभी शोज काफी फेक हैं. इनमें रियलिटी जैसा कुछ नहीं है. इसी के चलते उन्होंने होस्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था.