बीच शो प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस, 'इंडियन आइडल' से किया गया बाहर, बोली- सब फेक है...

12 July 2025

Credit: Mini Mathur Instagram

एक्ट्रेस-होस्ट मिनी माथुर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में हैं. एक वक्त था जब वो सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' को होस्ट करने के लिए फेमस थीं.

इंडियन आइडल पर बोलीं मिनी

Credit: Mini Mathur Instagram

शो में उनकी होस्टिंग को काफी पसंद किया जाता था, लेकिन 'इंडियन आइडल' के चौथे सीजन में उन्हें हटा दिया गया था. अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है.

Credit: Mini Mathur Instagram

विक्की लालवानी के पाडकॉस्ट में उन्होंने कहा कि 'मैं इंडियन आइडल से बोर नहीं हुई थी. सीजन 6 के बाद उन्होंने होस्ट बदल दिए.'

Credit: Mini Mathur Instagram

'मुझे बुरा इस बात का लगा कि जब सीजन 4 कर रही थी, तो मैं अपनी बेटी के साथ प्रेग्नेंट थी. मेकर्स ने मुझसे कहा कि हमारे दर्शक प्रेग्नेंट होस्ट के लिए तैयार नहीं हैं.'

Credit: Mini Mathur Instagram

वो कहती हैं कि 'ये बात मुझे बहुत चुभी थी. विदेशों में कई प्रेग्नेंट होस्ट्स शोज करती हैं, लेकिन इंडिया में ऐसा नहीं हुआ. अगर मैं प्रेग्नेंट हूं, तो इससे मेरी होस्टिंग पर क्या फर्क पड़ता.'

Credit: Mini Mathur Instagram

दर्शकों ने शो में मिनी माथुर और हुसैन कुवाजेरवाला की जोड़ी को खूब प्यार दिया, लेकिन सीजन 6 के बाद वो दोबारा शो पर नहीं लौटीं. मिनी ये भी कहा कि शो में दिखाए जाने वाले इमोशनल मोमेंट्स फेक होते हैं.

Credit: Mini Mathur Instagram

मिनी से भी शो पर फेक इमोशनल मोमेंट क्रिएट करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना किया दिया और शो छोड़कर चली गईं.

Credit: Mini Mathur Instagram

एक्ट्रेस के मुताबिक, शुरुआती सीजन इसलिए हिट थे क्योंकि सब कुछ असली था, लेकिन बाद में सब कुछ बनावटी हो गया.  

Credit: Mini Mathur Instagram