मिनाल खान पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं. लेकिन उनकी एक तस्वीर पर बवाल मच गया है.
मिनाल खान ने पति संग प्लेन से एक तस्वीर शेयर की. फोटो में मिनाल पति की गोद में बैठी दिखीं.
प्लेन में पति की गोद में बैठकर मिनाल काफी खुश नजर आईं. लेकिन लोगों को ये पसंद नहीं आया.
मिनाल का प्लेन में पति संग रोमांटिक होना और ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करना लोगों को वल्गर लग रहा है.
मिनाल और उनके हसबैंड को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
कई लोग मिनाल की तस्वीर को चीप बता रहे हैं.
लोगों का कहना है कि पति संग कोजी मोमेंट्स की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करना सही नहीं है.
मिनाल खान काफी बोल्ड और बेबाक हैं. वे अपने लुक्स की वजह से भी अक्सर हेटर्स के निशाने पर रहती हैं.