13 May 2024
Credit: INSTAGRAM
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती, जिन्हें मिमोह चक्रवर्ती के नाम से भी पहचाना जाता हैं.
मिमोह इस समय हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम करते हैं. हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर में देखा गया था.
एक इंटरव्यू में मिमोह ने अपने माता-पिता, मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की हुई आलोचना को लेकर कुछ बातें शेयर की है.
मिमोह ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा दुख तब हुआ जब इंडस्ट्री के लोगों ने मां को भी उनकी आलोचना में घसीटना शुरू कर दिया.
मिमोह ने कहा कि मैं अपने पिता के लिए समझ सकता हूं. उनकी विरासत काफी मजबूत है. इसलिए उन्हें लगा चलो मिमोह के जरिए हम मिथुन चक्रवर्ती को गाली दें देंगे.
मिमोह ने आगे कहा कि - वो मेरा नाम नहीं लिख रहे थे. वो मिथुन चक्रवर्ती का बेटा, मिथुन दा का बेटा लिख रहे थे. इसलिए वो अच्छा महसूस करना चाहते थे.
मिमोह ने कहा कि चाहे जो भी हो लेकिन ये बहुत ज्यादा हो गया और ये मेरी मां तक जा पहु्ंचा. इंडस्ट्री में ऐसे एक्टर थे जिन्होंने ऐसा किया.
मिमोह कहते हैं कि आम लोग या दर्शकों को भूल जाइये. यह इंडस्ट्री के लोग थे जो खुले आम जाकर मां का मज़ाक उड़ा रहे थे और यह मेरे लिए थोड़ा ज़्यादा हो गया. कि यार मेरे लिए ठीक है, डैड ठीक है, लेकिन मां पर मत जाओ.
अपने पिता मिथुन दा की विरासत को आगे बढ़ाने के बारे में बात करते हुए मिमोह ने कहा, 'पहले लगता था, अभी नहीं लगता है. अभी, मैं बस एक्टिंग करना पसंद करता हूं. जिस पर मुझे विश्वास है.
मिमोह ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती हमेशा मिथुन चक्रवर्ती ही रहेंगे. मैं उनकी नकल नहीं कर सकता. अगर मैं करता भी हूं, तो मैं उनके कद तक नहीं पहुंच पाऊंगा, और मैं बस मिमोह बनना चाहता हूं.