22 OCT
Credit: Instagram
'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' का तीसरा सीजन स्ट्रीम होते ही हर तरफ शालिनी पासी की चर्चा होने लगी है.
शालिनी की इस बार सीरीज में 2 और बॉलीवुड वाइव्स संग एंट्री हुई है. लेकिन सबसे ज्यादा इंप्रेस लोग शालिनी से ही नजर आ रहे हैं. उनका ग्लैमरस अंदाज, लग्जूरियस लाइफस्टाइल और दिल्ली में बने महल जैसे घर की झलक देखकर फैंस की आंखें खुली रह गईं.
बता दें कि शालिनी पासी एक आर्ट कलेक्टर हैं. वे दिल्ली में अपने पति संजय पासी और बेटे रॉबिन के साथ करोड़ों के महलों जैसे घर में रहती हैं.
शालिनी का बंगला दिल्ली के पॉश एरिया गोल्फ लिंक में बना हुआ है. उनका घर सॉफ्ट बूमरैंग शेप में बना है, जिसके अंदर 1,2, 3, 4 नहीं बल्कि पूरे 14 कमरे हैं.
शालिनी का बंगला 20, 000 स्क्वेयर फुट में बना है. घर के हर एक कोने को शालिनी ने अपने खूबसूरत आर्ट कलेक्शन से सजाया हुआ है.
Architectural Digest संग इंटरव्यू में शालिनी ने अपने महल जैसे घर के बारे में खास जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके घर में एक बड़ा लॉन है.
लॉन की तारीफ में शालिनी ने कहा- लॉन की सबसे खास चीज ये है कि यहां 25 फीट ऊंची बुद्ध की मूर्ति है, जिसे फेमस आर्सिटस्ट सुबोध गुप्ता ने तैयार किया है.
शालिनी के लैविश घर के हर एक कोने में खूबसूरत मूर्तियां, पेंटिंग्स लगी हुई हैं. उनके घर के फर्नीचर पर भी आर्ट वर्क हुआ है, जिन्हें शालिनी ने कई सालों में इकट्ठा किया है.
शालिनी के घर के अलग-अलग कमरे अलग तरह से डिजाइन किए गए हैं. एक कमरे में फ़ारसी कालीनें बिछाई गई हैं, जो लग्जरी के साथ कंफर्ट फील देता है, जबकि दूसरा रूम एक इंग्लिश कॉटेज को दर्शाता है.
घर की एक दीवार गोल्ड रिम्ड मिरर से सजी हुई है. इस कोने में शालिनी अक्सर पोज देते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं.
शालिनी की बात करें तो वो स्टेट लेवल पर जिमनास्ट भी रह चुकी हैं. लेकिन फिर बाद में उन्होंने आर्ट फील्ड में करियर बनाया. वो 'माई आर्ट शालिनी' और शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन' की मालकिन भी हैं.
वहीं, शालिनी के पति संजय पासी भी एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं. उनके पति पास्को ग्रुप के चेयरमैन हैं. उनकी गिनती इंडिया के सबसे अमीर लोगों में की जाती है.