22 Apr 2025
Credit Instagram
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की पत्नी और अमेरिकन मॉडल-बिजनेसवुमन हैली बीबर ने अपनी हेल्थ को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है.
हैली बीबर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि बेटे जैक ब्लूज बीबर को जन्म देने के बाद वो ओवेरियन सिस्ट की समस्या से जूझ रही हैं.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- अभी उनकी ओवरी में दो सिस्ट मौजूद हैं.
हैली बीबर की पोस्ट देखने के बाद फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं. फैंस प्रार्थना कर रहे हैं कि हैली की सिस्ट की समस्या जल्द दूर हो जाए.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब हैली को ओवेरियन सिस्ट की समस्या से जूझना पड़ रहा है. हैली को 3 साल पहले साल 2022 में भी ये समस्या हो चुकी है.
हैली ने अपनी पोस्ट में बताया था- मेरी ओवरी में एक सेब के साइज के बराबर की सिस्ट है. मुझे PCOS या फिर Endometriosis (एंडोमेट्रियोसिस एक बीमारी है, जिसमें गर्भाशय की परत के समान टिश्यूज गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगते हैं) नहीं है.
लेकिन फिर भी कई दफा मुझे ओवेरियन सिस्ट की समस्या हो गई है. ये बिल्कुल भी हल्के में लेने की बात नहीं है.
हैली ने अपनी समस्या के बारे में आगे बताया था- इसमें काफी दर्द होता है. इसमें कई बार उबकाइयां आती हैं. ब्लोटेड, क्रैम्पी और इमोशनल भी फील होता है. मुझे पता है कि आपमें से कई लोग इससे रिलेट कर पाएंगे और इसे समझेंगे.
हैली बीबर की बात करें तो उन्होंने जस्टिन बीबर से साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के बाद 2024 में कपल ने अपने बेटे का वेलकम किया था. हैली अक्सर अपने लिटिल प्रिंस संग फोटोज शेयर करती हैं.