ऑस्कर में हुडी-जिम शॉर्ट्स पहनकर पहुंचा अरबपति एक्टर, मजाक उड़ने पर बीच इवेंट से भागा

3 MAR 2025

Image Credit: AP

ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 2025 में कई सितारों ने अपने अनोखे अंदाज से लाइमलाइट बटोरी. अवॉर्ड नाइट में ज्यादातर सेलेब्स अपने बेस्ट आउटफिट्स में पहुंचे Image Credit: Reuters

हुडी में ऑस्कर पहुंचा एक्टर

लेकिन दुनिया की सबसे प्रेस्टीजियस अवॉर्ड सेरेमनी में फेमस अमेरिकन एक्टर और कॉमेडियन एडम सैंडलर (Adam Sandler) का लुक देख हर किसी के होश उड़ गए. 

Image Credit: AP

एडम सैंडलर ऑस्कर्स अवॉर्ड्स सेरेमनी में नियोन ब्लू कलर की कैजुअल हुडी में नजर आए. उनकी ये हुडी LA बेस्ड लेबल की है. 

Image Credit: Reuters

एडम सैंडलर की हुडी की कीमत $175 है. भारतीय करेंसी के हिसाब के एक्टर की नियोन हुडी की कीमत 15,285 रुपये है.

हुडी के साथ एक्टर ने ब्लैक एंड ब्लू कलर के जिम शॉर्ट्स कैरी किए. अवॉर्ड इवेंट में एक्टर का स्पोर्टी लुक देख सभी हैरान दिखे. 

Image Credit: Reuters

होस्ट कॉनन ओ'ब्रायन ने एडम सैंडलर के लुक पर तंज कसने का भी मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने स्टेज से ही एक्टर से पूछा कि आप क्या पहनकर आए हैं? आपके कपड़े देखकर लग रहा है कि जैसे कोई रात के 2 बजे वीडियो पोकर खेल रहा हो.

Image Credit: Reuters

सैंडलर ने जवाब दिया- जब तक आपने इस बारे में बात नहीं की थी, तब तक किसी ने भी नहीं सोचा कि मैं क्या पहनकर आया हूं. मुझे अपना लुक पसंद है, क्योंकि मैं एक अच्छा इंसान हूं. 

Image Credit: Reuters

मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि मैं क्या पहनता हूं. मेरे शानदार जिम शॉर्ट्स और फ्लफी स्वेटशर्ट ने आपको इतना उदास कर दिया कि आपको मेरे साथियों के सामने मेरा मजाक उड़ाना पड़ रहा है.

Image Credit: Reuters

कपड़ों का मजाक उड़ने पर एडम सैंडलर इतना नाराज हो गए कि वो बीच सेरेमनी से भाग गए. होस्ट ने उनसे माफी भी मांगी, लेकिन एडम नहीं रुके. लेकिन जाते-जाते वो सभी को हंसा गए. 

Image Credit: Reuters

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडम सैंडलर हॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं. एक्टर की कुल संपत्ति 440 मिलियन डॉलर बताई जाती है. ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने अकेले 2020 में अनुमानित 41 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.

Image Credit: Reuters