4 November 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

57 की उम्र में कैसे फिट मिल‍िंंद? पूरे दिन खाते हैं स्पेशल फूड

मॉडल और लिम्का रिकॉर्ड होल्डर मिलिंद सोमन 57 साल की उम्र में काफी फिट नजर आते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

जब मिलिंद 50 साल के थे, तब उन्होंने 'ट्रायथलॉन रेस' जीतकर 'आयरन मैन' का टाइटल जीता था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

मिलिंद कभी जिम नहीं गए. खुद एक्सरसाइज और रनिंग करके अपनी बॉडी बनाई है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

मिलिंद हर रोज 15-20 मिनट एक्सरसाइज करते हैं. स्ट्रिक्ट डायट फॉलो करते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

मिलिंद हर रोज 4 तरह की एक्सरसाइज करते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसमें प्लैंक एक्सरसाइज, पुश अप्स, पुल अप और पैरलल बार एक्सरसाइज करते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके अलावा रनिंग करते हैं. मुगदल या केटलबेल स्विंग प्रैक्टिस करते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

मिलिंद की डायट के बारे में बताएं तो सुबह उठाकर वह आधा लीटर पानी पीते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

नाश्ते में सुबह 10 बजे कुछ नट्स, एक पपीता, एक मेलन और चार अलग तरह के सीजनल फ्रूट्स खाते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

2 बजे करीब खाना खाते हैं. अक्सर दाल और चावल खिचड़ी, जिसमें ढेर सारी सब्जियां और दो चम्मच घी होता है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

अगर चावल और दाल नहीं खा रहे हैं तो 6 रोटी, सब्जी और दाल खाते हैं. महीने में एक बार चिकनया मटन या फिर अंडा लेते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

शाम में 5 बजे ब्लैक टी जो गुड़ में बनी होती है, वह लेते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

रात में 7 बजे तक मिलिंद डिनर कर लेते हैं. इसमें सब्जी या भाजी एक प्लेट या फिर खिचड़ी खाते हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

रात में सोने से पहले मिलिंद गर्म पानी में हल्दी और गुड़ डालकर पीते हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

मिलिंद हर तरह के रिफाइन्ड, प्रोसेस फूड से बचते हैं. कोई सप्लीमेंट नहीं लेते. सोफ्ट ड्रिंक का भी सेवन नहीं करते. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

इसके अलावा मिलिंद शराब और विटामिन्स के सप्लीमेंट्स भी नहीं लेते. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

मिलिंद आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

मालदीव में पत्नी अंकिता कोंवर संग वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम