मिलिंद का 26 साल छोटी बीवी संग लिपलॉक
एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन ने अपने से आधी उम्र की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग साल 2018 में शादी रचाई थी.
अंकिता उनकी दूसरी पत्नी हैं. इनसे पहले सोमन ने फ्रेंच एक्ट्रेस मायलेनी संग साल 2006 में शादी की थी.
तीन साल के रिश्ते के बाद उन्होंने 2009 में उनसे तलाक ले लिया था. इसके बाद अंकिता कोंवर उनकी जिंदगी में आईं.
अंकिता कोंवर साल 2018 तक एक सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट रहीं. अब वह फुलटाइम स्पोर्ट्सवुमन हैं.
अंकिता कोंवर गुवाहाटी की रहने वाली हैं और एक हिंदू परिवार में पैदा हुई हैं.
सोशल मीडिया पर अंकिता कोंवर, मिलिंद सोमन संग फोटोज शेयर करती नजर आती हैं.
दोनों के लिपलॉक फोटोज खूब वायरल रहते हैं. इनका प्यार कई लोगों के लिए इंस्पीरेशन है.
अंकिता कोंवर फैशन और ग्लैमर के मामले में भी काफी अपडेटेड नजर आती हैं.