मां के दूसरे पति पर आया था दिल, 24 साल की सिंगर ने सीक्रेट डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी

30 अप्रैल 2024

क्रेडिट: Getty/Reuters

हॉलीवुड की फेमस पॉप सिंगर माइली सायरस की छोटी बहन और सिंगर नोआह सायरस चर्चा में हैं. उन्हें लेकर काफी वक्त से अजीबोगरीब अफवाहें उड़ रही हैं.

नोआह सायरस ने कही ये बात

लंबे वक्त से अफवाहें चल रही हैं कि अपनी मां टिश सायरस के नए पति Dominic Purcell के साथ नोआह सायरस रोमांटिक रिश्ते में थीं.

महीनेभर से ये खबरें चर्चा में हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि नोआह की मां टिश को डेट करने और उनसे शादी करने से पहले Dominic Purcell का रिश्ता 24 साल की सिंगर से हुआ करता था.

अब इन अफवाहों पर नोआह सायरस ने अपने अंदाज में विराम लगा दिया है. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पिंकस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इस पोस्ट पर उन्हें टारगेट किया गया.

पोस्ट के कैप्शन में सिंगर लाना डेल रे के गाने की लाइन नोआह ने लिखी थी, जिसका मतलब था कि वो जन्नत में अपने बॉयफ्रेंड संग जाना चाहती हैं. ऐसे में एक यूजर्स ने अभद्र कमेंट किया.

यूजर्स ने लिखा, 'उस शख्स की तरह जिसके साथ तुम और तुम्हारी मां सेक्सी टाइम बिता रही थीं.?' इसके जवाब में नोआह सायरस ने यूजर्स को लताड़ दिया.

उन्होंने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए महिला को भाड़ में जाने के लिए कहा. तब से नोआह सायरस का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ये पहली बार है जब नोआह सायरस ने इन अफवाहों पर कुछ कहा है. टिश ने डोमिनिक से अगस्त 2023 में शादी की थी. नोआह और उनके भाई इस शादी में शामिल नहीं हुए थे.