क्या आपने मॉडल्स को रैंप वॉक करते हुए गिरते हुए देखा है? नहीं तो अब देख लीजिए.
मिलान फैशन वीक के Fall Fashion में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
फॉल फैशन थीम को फॉलो करते हुए सभी मॉडल्स रैंप पर एक के बाद एक गिरती हुई दिखाई दीं.
मॉडल्स गलती से नहीं, बल्कि रैंप पर जानकर गिरीं. रैंप पर गिरती हुई मॉडल्स के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
मॉडल्स का रैंप पर गिरना एक टैबू माना जाता है, लेकिन ये वीडियो फैशन की दुनिया के नए बदलाव को दर्शाता है.
ये नजारा क्रिएटिव डायरेक्टर बीट कार्लसन के डेब्यू शो AVAVAV का है. रैंप पर कैटवॉक करते हुए मॉडल्स जानकर गिर रही हैं.
बीट कार्लसन ने गिरती हुई मॉडल्स का वीडियो शेयर करके एक स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है.
उन्होंने लिखा- ये मूर्खता लग सकती है, लेकिन मैं फैशन को इस तरह से भी सामने लाना चाहती थी.
दुनियाभर में गिरती हुई मॉडल्स का वीडियो चर्चा में बना हुआ है. लोग इसे पसंद कर रहे हैं.