02 May 2025
Credit: Instagram
सलमान खान बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं जिनकी दीवानगी फैंस के बीच काफी ज्यादा है. वो जहां जाते हैं लोग उन्हें देखने के लिए रुक जाते हैं.
उनके आसपास रहने वाले लोग और दोस्त अक्सर सुपरस्टार के बारे में बात किया करते हैं. सिंगर मीका सिंह भी उन्हीं में से एक हैं जो सलमान के काफी करीबी हैं. उन्होंने एक्टर के लिए कई सुपरहिट गाने गाए हुए हैं.
हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान मीका सिंह ने सलमान खान संग अपने बॉन्ड पर बात की है. सिंगर ने कहा है कि सुपरस्टार उन्हें खूब प्यार करते हैं. कभी-कभी जब सलमान ज्यादा ड्रिंक कर लेते हैं, तब वो मीका को अपना बड़ा भाई बना लेते हैं.
मीका ने पॉडकास्ट में कहा, 'मुझे जब भी सलमान खान भाई से मिलने का मौका मिलचा है, तब वो मेरे साथ बहुत खुल जाते हैं. दो ड्रिंक के बाद वो ऐसा करते हैं जैसे मैं उनका बड़ा भाई हूं.'
'या शायद मैं सलमान खास सर के लेवल का हूं. वो ऐसा एहसास कराते हैं. लेकिन आपको पता होना चाहिए, चाहे वो 2 ड्रिंक हो या 4 ड्रिंक, कि वो सलमान खान हैं. अगर आपको ये पता रहेगा तो आप कभी मार नहीं खाओगे.'
मीका सिंह ने सलमान के लिए कई सारे गाने जैसे किक फिल्म का 'जुम्मे की रात', 'रेडी' फिल्म का 'ढिंका चिका', बजरंगी भाईजान का 'आज की पार्टी' गाए हैं जिसकी पॉपुलैरिटी आज भी कई गुना ज्यादा है.
बात करें सलमान खान के प्रोजेक्ट्स की, तो 'सिकंदर' की फ्लॉप के बाद सुपरस्टार ने अपना अगला प्रोजेक्ट अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. हालांकि ये बात सामने आई थी कि वो इसके बाद संजय दत्त के साथ फिल्म करेंगे.