'देश पहले', दिलजीत पर मीका सिंह ने कसा तंज, बताया फेक सिंगर, लिखा- धोखा देकर गायब...

25 June 2025

Credit: Instagram

दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग की वजह से चर्चा में है. मूवी का विरोध किया जा रहा है.

मीका का दिलजीत पर निशाना

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच दिलजीत का पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करना और मूवी को ओवरसीज में रिलीज करने पर विवाद गरमाया हुआ है.

सिंगर बी प्राक के बाद मीका सिंह ने दिलजीत पर निशाना साधा है. इंस्टा स्टोरी पर मीका ने दलजीत को फेक सिंगर तक कह डाला है.

पोस्ट में लिखा है- देश पहले, हम सभी जानते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त रिश्ते सही नहीं चल रहे हैं.

बावजूद इसके कुछ लोग गैरजिम्मेदाराना हरकत करते रहते हैं. ऐसा कंटेंट जिसमें सरहद पार के सितारों को कास्ट किया गया है, उसे रिलीज करने से पहले दो बार सोचना चाहिए.

खासतौर पर तब जब देश की इज्जत का सवाल हो. फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म का कईयों ने विरोध किया था. फिर भी कई हैं जिन्हें मैसेज नहीं मिला है.

सबसे ज्यादा शॉकिंग ये है कि एक फेक सिंगर, जिसने इंडिया में 10 शोज किए, जिसकी टिकट हजारों फैंस ने खरीदी, वो फैंस को धोखा देकर और बेसहारा छोड़कर अब गायब हो चुका है.

मीका ने अपने पोस्ट में दिलजीत का नाम नहीं लिया है. लेकिन उनकी बातों से साफ मालूम पड़ता है कि उनका निशाना किसकी तरफ है. फिल्म सरदार जी 3 सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज हो रही है.