5 साल से स्क्रीन से दूर बिपाशा बसु, क्यों नहीं मिल रहा काम? मीका सिंह का तंज- भगवान सब... 

2 Mar 2025

Credit: Instagram

बिपाशा बसु लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार 5 साल पहले 2020 में वेब सीरीज 'डेंजरस' में देखा गया था. 

मीका का खुलासा

बिपाशा बसु की इस सीरीज को सिंगर मीका सिंह ने प्रोड्यूस किया था. सीरीज में एक्ट्रेस के हसबैंड करण सिंह ग्रोवर भी लीड रोल में थे.

मीका कई बार खुलकर बता चुके हैं कि बिपाशा और करण संग काम करना उनके लिए कितना खराब एक्सपीरियंस रहा है. अब लेटेस्ट इंटरव्यू में मीका सिंह ने एक बार फिर बिपाशा बसु पर निशाना साधा है.

दरअसल, पिंकविला संग इंटरव्यू में मीका से पूछा गया है कि उनके हिसाब से बिपाशा को काम क्यों नहीं मिल रहा है? इसके जवाब में मीका ने कहा- भगवान सबकुछ देख रहा है.

मीका ने आगे कहा- मैं करण को काफी पसंद करता था. मैं उन्हें लेकर एक लो बजट की फिल्म प्रोड्यूस करना चाहता था. बजट करीब 4 करोड़ रुपये था. 

मीका ने आगे खुलासा किया कि बिपाशा जबरन फिल्म का हिस्सा बनी थीं. मीका बोले- मैं किसी दूसरी एक्ट्रेस को लेना चाहता था, लेकिन वो इसका हिस्सा बनना चाहती थी. 

फिल्म की शूटिंग लंदन में होनी थी, जिसका बजट 4 करोड़ से 14 करोड़ तक पहुंच गया. मुझे फाइनेंशियल चिंता थी. लेकिन असली इशू तो सेट पर आकर खुले. एक्ट्रेस का फिल्म में बिल्कुल भी इन्वॉलमेंट नहीं था. 

बिपाशा ने इतना ड्रामा किया था कि मुझे प्रोड्यूसर बनने का पछतावा होने लगा था.

मीका ने बताया कि हसबैंड और वाइफ होने के बावजूद बिपाशा ने कई रोमांटिक सीन्स करने से इनकार कर दिया था. 

मीका बोले- स्क्रिप्ट में रोमांटिक सीन्स शामिल थे. इसमें किसिंग सीन भी था, जो हमेशा से प्लान सा हिस्सा था. लेकिन अचानक बिपाशा ने नखरे दिखाना शुरू कर दिया. कहने लगीं वो ऐसा नहीं करेंगी, वैसा नहीं करेंगी. 

बिपाशा पर निशाना साधते हुए मीका बोले- 'जिन एक्ट्रेस के पास काम नहीं है वो हमेशा अपने बैड लक को कोसती रहती है. लेकिन उन्हें प्रोड्यूसर्स की इज्जत करना सीखना चाहिए, जो उनके पास काम लेकर आते हैं.