दोस्त शेफाली को अंतिम विदाई देने पहुंचे मीका सिंह-शहनाज गिल, सिंगर बोले- मुझे लगा झूठ है...

28 June 2025

Credit: Yogen Shah, @shefalijariwala

टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस समय मातम पसरा हुआ है. एक्ट्रेस-मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो चुका है. 

शेफाली को अंतिम विदाई

शेफाली के पति पराग त्यागी और उनके परिवार के लिए ये वक्त काफी मुश्किलों से भरा है. वो एक्ट्रेस की अचानक मौत का दर्द सहन नहीं कर पा रहे हैं. पराग अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार पर फूट-फूटकर रोते नजर आए.

वहीं एक्ट्रेस की मां सुनीता का भी रो-रोकर हाल बुरा हो गया. उन्हें परिवार के सदस्यों और शेफाली की बहन ने संभाला. इसके अलावा आरती सिंह और माहिरा शर्मा के भी आंखों से आंसू छलक पड़े.

शेफाली को अंतिम विदाई देने इंडस्ट्री से कई लोग पहुंचे. सिंगर मीका सिंह और शहनाज गिल भी एक्ट्रेस को विदाई देने उनकी अंतिम यात्रा पर पहुंचे. वो इस दौरान काफी परेशान और दुखी नजर आए.

मीका की आंखें जहां नम थीं, वहीं शहनाज के चेहरे पर चिंता और मातम पसरा हुआ था. इस बीच जब वो वहां से जाने लगीं, तब एक पैपराजी वहां गिरे जिसे एक्ट्रेस ने संभाला. उन्होंने मदद के लिए अपना हाथ भी आगे किया.

मीका सिंह ने शेफाली की मौत पर कहा कि जब उन्हें एक्ट्रेस की मौत का पता चला तो उन्हें ऐसा लगा कि कोई झूठ बोल रहा है. शेफाली जितने टाइम जिंदा रहीं वो एक स्टार की तरह रहीं. उनका गाना कांटा लगा सिंगर के गानों से भी काफी बड़ा था. वो सभी से कई गुना ऊपर थीं.

सिंगर शेफाली की मौत के बाद इमोशनल भी हो गए थे. उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस की मौत का दुख जताया. मीका ने कहा कि उनका दिल टूट चुका है क्योंकि उनकी सबसे अच्छी दोस्त का निधन हो गया है.

शेफाली को अंतिम विदाई देने सिंगर सुनिधि चौहान और डायरेक्टर विनय  सप्रू और राधिका राव भी पहुंचे थे. इसके अलावा एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी अपनी करीबी दोस्त को अंतिम विदाई दी.