ऑपरेशन सिंदूर के 'हीरो' एयर चीफ मार्शल को मीका का सलाम, बोले- गर्व है मैं सिख हूं

7 MAY 2025

Credit: Instagram

भारत के पाकिस्तान में किए एयर स्ट्राइक से सिंगर मीका सिंह भी बेहद खुश हैं. उन्होंने इंडियन आर्मी के हिम्मत की तारीफ की है. 

मीका का प्राउड पोस्ट

साथ ही मीका ने एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह के जज्बे को सलाम किया है. सिंगर ने बताया कि उन्हें चीफ पर कितना गर्व है.

मीका ने वायु सेना प्रमुख के लिए खास पोस्ट डेडिकेट की है. उन्होंने बताया कि देख का जवान कैसे हर मुसीबत में देश के साथ खड़ा होता है. 

मीका ने लिखा- जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल! जब भी देश को एक सोल्जर की जरूरत होती है सिख सीना ताने खड़ा होता है. 

हमेशा भारत और भारत के लोगों की सुरक्षा में तैनात. मुझे भारतीय होने पर गर्व है. मुझे सिख होने पर गर्व है. 

मीका ने आगे कहा- जांबाज एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह जी को सबसे बड़ा सलाम, जय हिंद!  

मीका का ये पोस्ट फैंस को भी बहुत पसंद आ रहा है. उनकी बातों से सहमति जताते हुए यूजर्स लिख रहे हैं- सैल्यूट है, सर.

भारत की तीनों सेनाओं ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है. इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है.