6 Mar 2025
Credit: Mika Singh
पंजाबी सिंगर मीका सिंह के काफी अच्छे बॉलीवुड कनेक्शन्स हैं. इनमें से एक के जिनके ये सबसे ज्यादा करीब हैं वो हैं शाहरुख खान.
हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में मीका ने शाहरुख संग एक किस्सा सुनाया. बताया कि शाहरुख को उन्होंने 50 लाख की एक अंगूठी गिफ्ट की थी.
साथ ही एक हम्मर गाड़ी भी उन्हें कुछ महीनों के लिए दी थी. मीका ने कहा- शाहरुख एक बहुत ही अच्छे एक्टर और इंसान हैं. मैंने जो अंगूठी ये पहनी हुई है ये 50 लाख की है.
"यही अंगूठी मैंने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और गुरदास मान को भी दी थी. मैं इन तीनों के लिए कुछ करना चाहता था तो किया. मेरे पास कुछ और था नहीं देने के लिए तो मैंने ये अंगूठी दी."
"मेरी दी हुई अंगूठी उनके लिए कुछ मायने न रखती हो, क्योंकि वो खुद 50 करोड़ से ऊपर के मालिक हैं, पर वो सभी काफी स्वीट हैं. तीनों ने मुझे गिफ्ट के लिए शुक्रिया किया."
"एक बार शाहरुख सर मेरे सेट पर मुझसे मिलने आए. वहां भीड़ अचानक बढ़ गई. गाड़ी से दूर थे तो मैंने उन्हें अपनी हम्मर गाड़ी दी. कॉल की और कहा कि आपको जबतक इसे रखना है रखो. उन्होंने 3 महीने बाद मुझे लौटाई."