प्र‍ियदर्शन के रिटायरमेंट को मीका सिंह ने दे दी श्रद्धांजलि, यूजर्स बोले- क्या कर दिया पाजी?

26 Aug 2025 

Instagram/@mikasingh/@priyadarshan.official

सिंगर मीका सिंह इन दिनों ट्रोल्स के निशाने पर हैं. इसकी वजह उनकी डायरेक्टर प्रियदर्शन की रिटायरमेंट पोस्ट को लेकर हुई कंफ्यूजन है.

मीका सिंह हुए ट्रोल

Photo: Instagram/@mikasingh

असल में आजतक ने एक पोस्ट में बताया था कि प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी 3' के बाद रिटायर होने का फैसला किया है. इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसपर मीका सिंह ने 'ओम शांति' कमेंट किया.

Photo: Aajtak

पोस्ट में लिखा था कि हेरा फेरी 3' के बाद प्रियदर्शन, बॉलीवुड से रुखसत हो सकते हैं. मीका इसे देख कंफ्यूज हुए और उन्होंने इसे डायरेक्टर की डेथ पोस्ट समझकर कमेंट कर डाला.

Instagram/@priyadarshan.official

देखते ही देखते मीका सिंह का ये कमेंट वायरल हो गया और यूजर्स ने सिंगर का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. यूजर्स ने मीका के कमेंट के जवाब में ढेरों कमेंट किए हैं. 

Photo: Instagram/@mikasingh

एक यूजर ने कमेंट किया, 'वो जिंदा हैं सर.' दूसरे ने लिखा, 'सस्ते नशे ऐसा करवा देते है, मत किया करो पाजी.' एक और ने लिखा, 'पता नहीं था ये सब हम जैसे बेरोजगार के अलावा आप जैसे बड़े लोग भी करते हैं.'

Photo: Instagram/@mikasingh

बता दें कि डायरेक्टर प्रियदर्शन एकदम तंदुरुस्त हैं. इन दिनों वो अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ अपनी नई फिल्म 'हैवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. दोनों एक्टर्स 18 साल बाद साथ काम कर रहे हैं.

Instagram/@akshaykumar

बता दें कि onmanorama संग इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने कहा था कि वो थक गए हैं. अपनी फिल्म 'हैवान' और 'हेरा फेरी 3' को बनाने के बाद वो रिटायर होने की उम्मीद करते हैं. 

Instagram/@akshaykumar