1 Mar 2025
Credit: Mika Singh
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. इन्होंने कई सेलिब्रिटीज के घर डिजाइन किए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर मीका सिंह ने गौरी खान से घर डिजाइन करवाने की इच्छा जाहिर की.
मीका ने कहा- मेरी शाहरुख खान से इस बारे में बात हुई थी. उन्होंने मेरे से कहा कि गौरी के प्रोजेक्ट लेने से पहले उसकी एक कंडीशन है. तुम उसके निर्णय पर सवाल नहीं करोगे. मैंने फॉलो किया.
"मैं अपने घर नहीं गया. करीब 2 साल पहले मैंने अपना नया घर खरीदा था. मेरे पास 99 घर हैं. गौरी आराम से काम कर सकें, इसलिए मैं घर नहीं गया था."
"शाहरुख मेरे भाई के जैसे हैं. मैंने उनके साथ बहुत कम गाने किए हैं, लेकिन हमारा बॉन्ड दोस्ती और भाई वाला रहा है. वो मेरे से बहुत प्यार करते हैं."
"मैंने शाहरुख से कहा कि गौरी भाभी से रिक्वेस्ट करो कि वो मेरे घर का इंटीरियर कर दें. शाहरुख भाई ने कहा कि नहीं यार, बहुत लूटेगी तुम्हें. बहुत महंगा करेगी. जानबूझकर डरा रहे थे मुझे."
"मेरे जितने भी घर हैं, सबका इंटीरियर ब्राउन और बेज कलर में हो रखा है. गौरी भाभी ने मेरा घर डिजाइन किया. दो साल लगे लेकिन शानदार बनाकर दिया."