2 MAY 2025
Credit: Instagram
सिंगर मीका सिंह कई दफा बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर संग फिल्म 'डेंजरस' की शूटिंग का बुरा एक्सपीरियंस शेयर कर चुके हैं.
मीका मूवी के प्रोड्यूसर थे. सेट पर उन्हें कपल के नखरें सहने पड़े थे. अब मीका ने बताया कैसे एक ऑमलेट के पीछे बिपाशा ने शूटिंग 3 घंटे के लिए रोक दी थी.
एक पॉडकास्ट में मीका ने कहा- ये डेंजरस एक्सपीरियंस था. मुझे थोड़ी पता था प्रोड्यूसर्स बेचारे इतने फुद्दू होते हैं. मैं समझता था वो भगवान होते हैं.
अब मैं सभी प्रोड्यूसर्स के पांव छूता हूं. मुझे अक्षय कुमार ने बताया कि प्रोड्यूसर्स का काम शॉट रेडी होने पर एक्टर्स को सेट पर बुलाना है. मुझे नहीं पता था उनका इतना बुरा हाल होता है.
सोचता था मैं बेस्ट प्रोड्यूसर हूं. बॉलीवुड में धर्मा के बाद मीका सिंह का नाम ही आना चाहिए. मीका ने बताया कैसे एक दिन ऑमलेट की वजह से बिपाशा ने 3 घंटे शूटिंग रोकी थी.
वो कहते हैं- बिपाशा ने उस दिन नाश्ता नहीं किया था. सुबह 11 बजे मुझे फोन कर रहा कि तुम्हारा कितना बेकार प्रोडक्शन हाउस है. मैंने अपना पर्सनल शेफ उनका ऑमलेट बनाने को भेजा था.
मैंने अपना सारा पैसा प्रोडक्शन में लगा दिया था. फिर करण का पैर टूट गया. वो इंडिया में इलाज करा सकते थे. लेकिन 3 महीने विदेश में रहे.
मीका ने बताया कि उन्हें करण-बिपाशा से नाराजगी नहीं है वो ये बात इसलिए दोहराते हैं क्योंकि कई स्ट्रगलर्स सोचते हैं हमें सक्सेस क्यों नहीं मिलती.
''लेकिन जब मिलती है तो वो लोग इसे पचा नहीं पाते. प्रोड्यूसर को अपना नौकर समझते हैं. आपको प्रोड्यूसर की पूजा करनी चाहिए, क्योंकि कल पता नहीं क्या हो जाए.''