12 April 2023 PC: Instagram

एक्टर संग रोमांटिक हुई 'मीका दी वोटी', ट्रोल्स ने कर दी खिंचाई

आकांक्षा हुई ट्रोल

'मीका दी वोटी' विनर आकांक्षा पुरी ने वीडियो शेयर किया है, जहां वो किसी और के साथ रोमांस फरमाती दिख रही हैं. 

Pic Credit: Getty Images

ये देख फैंस भी खासे नाराज दिख रहे हैं. कई यूजर्स उनसे कमेंट कर पूछ रहे हैं, आपके हसबैंड मीका कहां हैं?

Pic Credit: Getty Images

दरअसल आकांक्षा पुरी ने सिंगर मीका के स्वयंमवर में हिस्सा लिया था, और उनकी 'वोटी' बनने का खिताब जीता था. 

Pic Credit: Getty Images

आकांक्षा और मीका की जोड़ी को सबने पसंद किया, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को आगे ना बढ़ाने का फैसला किया और एक दूसरे को बस अच्छा दोस्त बताया था. 

Pic Credit: Getty Images

पर फैंस आज भी आकांक्षा और मीका को एक कपल के तौर पर ही याद करते हैं, ऐसे में एक्ट्रेस का किसी और के साथ रोमांस करना उन्हें रास नहीं आ रहा है.

Pic Credit: Getty Images

आकांक्षा ने एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वो मोहसिन खान के साथ रोमांस करती दिख रही हैं. हालांकि ये वीडियो एक गाने के शूट का है, जो पिछले साल रिलीज हुआ था. 

Pic Credit: Getty Images

आकांक्षा ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- मैं वो BTS मोमेंट्स शेयर कर रही हूं, जो मेरे सबसे पसंदीदा गाने 'जा रहे हो' से जुड़ा है. 

Pic Credit: Getty Images

आकांक्षा ने कहा कि- इस गाने को एक साल हो चुका है, लेकिन आज भी ये मेरे लिए बहुत स्पेशल है.

Pic Credit: Getty Images

'जा रहे हो' यूट्यूब पर काफी हिट हुआ था, इसे 22 मिलियन व्यूज मिले हैं. वहीं गाने में आकांक्षा और मोहसिन की जोड़ी को सभी ने बहुत पसंद किया था. 

Pic Credit: Getty Images