खुशी में एक्ट्रेस भूली सबकुछ, दूसरी एक्ट्रेस को कर दिया Kiss, फिर हुआ ये
एक्ट्रेस ने किया एक्ट्रेस को Kiss
हॉलीवुड एक्ट्रेस जेमी ली कर्टिस और मिशेल येओह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में दोनों को Kiss करते देखा जा सकता है.
ये वीडियो हॉलीवुड के फेमस SAG अवॉर्ड्स का है. यहां जेमी ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता.
फिल्म एव्रीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वन्स में अपने काम के लिए जेमी को ये अवॉर्ड मिला. अपना नाम सुनने के बाद एक्ट्रेस का रिएक्शन कुछ ऐसा था.
जेमी अपना नाम सुनने के बाद चीख उठीं. उन्होंने पास बैठी अपनी दोस्त मिशेल को गले लगाया और फिर उन्हें Kiss किया.
दोनों के बीच का ये क्यूट और फनी मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
जेमी ली कर्टिस और मिशेल के बीच गहरी दोस्ती है. दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करने में पीछे नहीं रहतीं.
Heading 3
जेमी ली कर्टिस हॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने नाइवव्स आउट, फ्रीकी फ्राइडे, हैलोवीन संग अन्य में काम किया है.
मिशेल येओह की बात करें तो आपने उन्हें मार्वल की फिल्म शांग ची में देखा होगा. इसके अलावा उन्होंने हिट फिल्म क्रेजी रिच एशियन्स में भी काम किया था.
मिशेल पहली एशियन एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने SAG अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. साथ ही वो ऑस्कर 2023 में भी बेस्ट अकतरेस कैटेगरी में नॉमिनेटेड हैं.