एक्स पोर्न स्टार मिया खलीफा ले रहीं तलाक!

By: Pooja Saha Pic Credit: miakhalifa instagram 26th July 2021

एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा ने पति रॉबर्ट सैंडबर्ग से तलाक लेने की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के पोस्ट से साझा की है.

मिया और रॉबर्ट ने 2019 में सगाई की थी. 12 मार्च 2019 को रॉबर्ट ने मिया को शादी के लिए प्रपोज किया था.

मिया का यह अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

लॉकडाउन के दौरान इन्होंने शादी की थी लेकिन एक साल में ही इनका ये रिश्ता तलाक तक पहुंच गया.

मिया की मैरिड लाइफ को अभी एक ही साल हुआ है लेकिन अब ये जोड़ी अलग हो रही है.

मिया रेड प्रिंटेड ड्रेस और रेड फुटवियर में बहुत ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

मिया ने लिखा 'हम ये कॉन्फ‍िडेंट के साथ कह सकते हैं कि हमने हमारी शादी को कामयाब बनाने में कोई कमी नहीं की, लेक‍िन एक साल की थेरेपी और कोश‍िश के बाद हम अपने रास्ते अलग कर रहे हैं.' 

मिया खलीफा का ब्लैक मोनोकिनी लुक उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

मिया का ये इंस्टाग्राम पोस्ट उनके फैंस के लिए शॉकिंग है. मिया और रॉबर्ट दोनों ने इस पोस्ट पर कमेंट ऑफ कर दिए हैं जिससे यूजर्स अपना रिएक्शन नहीं दे पा रहे हैं. 

मिया ने यह भी कहा है कि वो दोनों अपने इस चैप्टर को बिना किसी अफसोस के बंद कर रहे हैं, और अपनी राहों को अलग कर नई शुरुआत कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वे एक-दूसरे को हमेशा प्यार करेंगे और एक-दूसरे की इज्जत करेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि एक घटना उन्हें अलग नहीं कर सकती.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...