Met Gala: केरल में बना 63000 स्क्वायर फीट ब्लू कारपेट, जिस पर सेलेब्स ने दिखाया फैशन का जलवा

6 MAY 2025

Credit: Insta/AP/AFP/Getty

मेट गाला 2025 का शानदार आगाज हुआ. रेड कारपेट पर सेलेब्स के एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक ने कहर बरपाया.

मेट गाला 2025 का ब्लू कारपेट

इस बार मेट गाला में शाहरुख खान, कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ ने डेब्यू किया. अपने लुक से सबने इंप्रेस किया है.

मेट गाला इवेंट को लेकर एक खास जानकारी सामने आई है. इस बार कारपेट रेड नहीं, बल्कि ब्लू नजर आया.

Credit: Reuters

जानकारी के मुताबिक, 63000 स्क्वायर फीट का ये कारपेट तीसरी बार इंडिया में बनाया गया है. इसे केरल में डिजाइन किया गया.

ब्लू कारपेट पर ब्लू डैफोडिल्स के हैंड पेंटेड फ्लॉवर प्रिंट्स का इस्तेमाल किया गया है. सीढ़ियों को व्हाइट डैफोडिल्स से सजाया गया है.

कारपेट पूरी तरह से ब्लू डैफोडिल्स से कवर नजर आया. इंटरनेट यूजर्स ने ब्लू कारपेट की सराहना की है.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब मेट गाला के रेड कारपेट को लुक देने के लिए इंडिया की मदद ली गई हो.

मेट गाला 2023 में बेज टोन्ड कलर के रग को इंडियन कंपनी Neytt by Extraweave ने डिजाइन किया था. ये कंपनी केरल के Cherthala में सैटल है.