Met Gala से पहले दिलजीत ने ChatGPT से सीखी इंग्लिश, हंस पड़ीं शकीरा, Video

6 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में डेब्यू कर दुनियाभर में हलचल मचा दी है. अपने लुक से सिंगर ने पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह को ट्रिब्यूट दिया.

दिलजीत ने सीखी अंग्रेजी

मेट गाला 2025 के लिए दिलजीत दोसांझ ने नेपाली-अमेरिकन डिजाइनर प्रबल गुरांग की बनाई आइवरी शेरवानी, पग और केप पहना था. साथ ही उन्होंने महाराजा की ज्वेलरी को री-क्रिएट किया.

सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ की ढेरों फोटोज छाई हुई हैं. इनमें उन्हें डिजाइनर प्रबल गुरांग के साथ स्पैनिश सिंगर शकीरा, सिंगर निकोल शेर्ज़िंगर और एक्ट्रेस टेसा थॉमसन के साथ देखा जा सकता है.

इवेंट में दिलजीत दोसांझ, शकीरा और निकोल शेर्ज़िंगर के साथ ही बैठे थे. इन्हीं सितारों के साथ दिलजीत मेट गाला 2025 में पहुंचे थे, जहां उन्होंने रेड कारपेट पर वॉक की.

अब दिलजीत का एक फनी वीडियो सामने आया है. इसमें उन्हें वैनिटी वैन में बैठे शकीरा, टेसा और निकोल के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. सभी रेड कारपेट पर वॉक की तैयारी में लगे हैं.

यहां शकीरा अपनी ड्रेस ठीक करवा रही हैं. तो वहीं निकोल उनकी और बाकी सबकी वीडियो बना रही हैं. निकोल, दिलजीत की तरफ कैमरा घुमाती हैं और सिंगर अपने फोन में बिजी दिखाई देते हैं.

निकोल के पूछने पर दिलजीत बताते हैं कि वो ChatGPT चला रहे हैं. उनकी इंग्लिश अच्छी नहीं है. ऐसे में वो इंग्लिश सीख रहे हैं. ये सुनकर शकीरा हंसने लगती हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स ने दिलजीत दोसांझ को 'क्यूट' और 'प्यारा' बताया है. मानना होगा कि मेट गाला 2025 में दिलजीत का जलवा अलग ही था.