'कहीं सरक न जाए रेत से बनी ये ड्रेस', मॉडल का चलना मुश्किल, उठाकर लाए लोग

7 MAY 2024

Credit: Getty Images

MET Gala 2024 इवेंट की शुरुआत हो चुकी है. गार्डन ऑफ टाइम की थीम तहत कई सेलेब्रिटीज यहां अपने फैशन का तड़का लगाते दिखे.  

रेत से बनी ड्रेस

Credit: AP

लेकिन कई सेलेब्रिटीज ऐसी भी ड्रेस पहनकर पहुंचे जहां उन्हें खुद को ही संभालना मुश्किल हो गया. उन्हें उठाकर लाया गया. 

Credit: AP

ग्रैमी विनर और वॉटर सॉन्ग फेम टायला पहली बार इवेंट का हिस्सा बनीं. उन्होंने अपने डेब्यू के लिए रेत से बनी ड्रेस चूज की. 

Credit: AP

सिंगर ने रेत से बने गाउन के साथ एक आवर ग्लास भी ली हुई थी. उनके हाथों तक पर रेत से डिजाइन बना था. 

Credit: Getty Images

इस रेत की ड्रेस को पहन टायला ने जितनी वाहवाही लूटी उतना ही परेशान भी हुईं. क्योंकि उनका चलना मुश्किल हो गया था.

Credit: Getty Images

ये ड्रेस इतनी डेलिकेट थी कि उन्हें मेट गाला की टीम ने उठाकर सीढ़ियों पर रखा. तब जाकर वो पैप्स के लिए पोज कर पाईं.

Credit: Getty Images

टायला की इस चॉइस की जितनी तारीफ हो रही है, उतनी ही सिंगर ट्रोलिंग का भी शिकार हो रही हैं. 

Credit: Getty Images

यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं-संभाल कर, कहीं सरक ना जाए. ये तो ड्यून 3 फिल्म के लिए परफेक्ट कॉस्ट्यूम है. 

Credit: Getty Images

वहीं कई यूजर्स ने ड्रेस की खामियां दिखाते हुए तारीफ की- डेब्यू के लिए अच्छी है, लेकिन अगर ये इसमें चल पाए तो परफेक्ट होगी. 

Credit: Getty Images