कमर कहां गई? अरबपति मॉडल सर्जरी से हुई इतनी पतली, सांस लेना भी हुआ मुश्किल!

7 मई 2024

क्रेडिट: AP/Reuters

Met Gala 2024 में कई बड़े हॉलीवुड सितारों को एक से बढ़कर एक लुक में देखा गया. यहां हर साल की तरह इस साल भी किम कर्दाशियां ने शिरकत की.

किम का सांस लेना मुश्किल

हॉलीवुड की फेमस टीवी पर्सनैलिटी और बिजनेसवुमन किम कर्दाशियां ने एक बार फिर मेट गाला फैंस के होश अपने आउटफिट से उड़ा दिए.

रेड कार्पेट पर किम कर्दाशियां Maison Margiela Couture का कस्टम गाउन पहने उतरी थीं. उन्होंने कमर को एकदम सिकोड़ देने कॉर्सेट और शियर स्कर्ट पहनी थी.

इसके ऊपर किम ने ग्रे कलर का सिम्पल स्वेटर पहना था. 43 साल की किम कर्दाशियां का ये लुक देखने फैंस खुश भी हुए और परेशान भी.

किम की इतनी टाइट ड्रेस को देखने के बाद यूजर्स का सांस लेना भारी हो रहा है. ज्यादातर यूजर्स के मन में यही सवाल है कि किम खुद इस आउटफिट में सांस कैसे ले पा रही हैं.

किम कर्दाशियां के वायरल लुक पर एक यूजर ने लिखा, 'मैं चाहती हूं कोई किम का इंटरव्यू ले, ताकि मैं उन्हें एक लाइन बोलने के लिए सांस लेटे देख सकूं.'

दूसरे ने लिखा, 'उन्हें देखकर लग रहा है उन्हें सांस नहीं आ रही.' एक और ने कमेंट किया, 'उन्हें देखकर लग रहा है वो दर्द में हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'वो कार्टून नेटवर्क के कैरेक्टर जैसी लग रही हैं.'

किम कर्दाशियां को अपने एक्सट्रीम लुक्स के लिए जाना जाता है. इससे पहले भी उन्होंने एक बार टाइट 'वेट ड्रेस' पहनी थी, जिसकी वजह से वो पूरी रात वॉशरूम नहीं जा पाई थीं. ये किम ने खुद बताया था.