2 May, 2023 PC: Instagram

अलग दिखने के लिए मुंडवाया सिर-लगाए पंख, MET Gala में एंट्री देखकर फैन्स दंग

मेटगाला के लिए गंजी हुई एक्ट्रेस

2023 के मेट गाला की शुरुआत हो चुकी है. इस बार भी दुनिया भर के सेलेब्स अलग अलग तरह के फैशन से रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं. 

Pic Credit: Getty Images

लेकिन हॉलीवुड एक्ट्रेस फ्लोरेंस पुग (Florence Pugh) ने तो ऐसा स्टाइल अपनाया कि हर किसी को चौंका दिया है. 

फ्लोरेंस ने मेट गाला के लिए अपना सिर ही मुंडवा लिया है. पहली बार बाल्ड लुक लिए एक्ट्रेस ने बड़े ही कॉन्फिडेंट तरीके से इवेंट में एंट्री ली.

लेकिन उनके स्टाइल की खास बात सिर्फ इतनी सी ही नहीं थी. उन्होंने सिर मुंडवाने के साथ साथ अपने सिर पर पंख से बना वैलेंटिनो हेड गियर भी पहना था. 

इसी के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का लॉन्ग गाउन पहना था. ऑफ शोल्डर-डीप नेक वाले इस गाउन के बीच में ब्लैक कलर का एक बो लगा हुआ था. 

ये ड्रेस पूरी तरह से बैकलेस था. बो के सहारे ही पूरे गाउन को बांधा गया था. वहीं इससे अटैच एक लंबी सी ट्रेल भी थी. साथ ही फ्लोरेंस ने कानों में पर्ल इयररिंग पहने थे. 

एक्ट्रेस ने आंखों को हाइलाइट करते हुए ब्लैक कैट आई मेकअप किया था. फ्लोरेंस के इस लुक ने महफिल ही लूट ली, हर कोई उनकी ही चर्चा कर रहा है.

फ्लोरेंस ने अपने इस लुक के जरिए Chanel फैशन ब्रांड के दिवंगत क्रिएटिव डायरेक्टर कार्ल लेजरफेड को ट्रीब्यूट देने की कोशिश की है.

फ्लोरेंस पुग 27 साल की हैं. उन्होंने 2014 में द फॉलिंग फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ Abbie Mortimer लीड एक्टर थे.