15 मई 2024
क्रेडिट: AP
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी में एक खास मेहमान ने शिरकत की. ये कोई और नहीं बल्कि मेसी द डॉग था.
हॉलीवुड की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'एनाटॉमी ऑफ अ फॉल' में नजर आए मेसी द डॉग ने कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर वॉक कर सभी का दिल जीत लिया है.
रेड कार्पेट पर मेसी को अपनी ट्रेनर के साथ मस्ती करते देखा गया. उन्होंने अपने पैरों को ऊपर उठाकर पोज किया, साथ ही वो कार्पेट पर मौज से घूमते दिखे.
मेसी द डॉग के भौंकने की आवाज भी पूरे रेड कार्पेट पर सुनाई दी. सूट-बूट पहने फोटोग्राफर मेसी को पुकारते और उनका पोज कैप्चर करते रहे.
इससे पहले मेसी द डॉग, बो टाई पहनकर ऑस्कर 2024 में पहुंचे थे. अवॉर्ड सेरेमनी में सभी का ध्यान उनकी तरफ ही था. इसी तरह कान्स 2024 के पहले दिन की हाईलाइट भी मेसी रहे.
मेसी द डॉग ने ऑस्कर 2024 में भी कमाल किया था. मेसी को यहां ताली बजाते हुए देखा गया. उनकी क्यूटनेस पर स्टार्स और फैंस फिदा हो गए थे.
फिल्म 'एनाटॉमी ऑफ अ फॉल' में मेसी द डॉग ने गाइड डॉग स्नूप का किरदार निभाया था. मूवी में काम के लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी.