शादी के लिए खुद को बदलने पर मजबूर 'प्लस साइज एक्ट्रेस'? फूटा गुस्सा- अंदर एक डर...

18 JUNE 2025

Credit: Instagram

टीवी शो 'मेरी भव्य लाइफ' में प्लस साइज लोगों की मुश्किलों को प्रेजेंट कर रहीं एक्ट्रेस प्रिशा धटवालिया ने प्लस-साइज ब्राइडल फैशन पर नाराजगी जाहिर की.

गुस्सा हुईं एक्ट्रेस

प्रिशा ने बताया कि लोगों की सोच ओवर वेट पर्सन को लेकर बहुत ही गलत है. उन्हें उनकी शादी के दिन भी नीचा दिखाया जाता है. लोग चाहते हैं हम छोटे कपड़ों में फिट हों. 

प्रिशा बोलीं- हर कोई इस बारे में बात करता है कि अपनी शादी का आउटफिट खरीदना कितना रोमांचक होता है. रंग, डिजाइन, चमक. 

लेकिन कोई ये नहीं बताता कि जब आपको पता हो कि शेल्फ पर रखे ज्यादातर कपड़े आपके साइज में नहीं आएंगे, तो अंदर ही अंदर एक डर घर कर जाता है. 

अचानक आपके ऑप्शन सीमित हो जाते हैं. या तो आपको ऐसे ढीले-ढाले आउटफिट्स ऑफर किए जाते हैं जिनका कोई शेप नहीं होता, या फिर कहा जाता है कि आपको ऐसा पहनने के लिए पहले अपने शरीर को बदलना होगा. 

प्रिशा बोलीं- ये बहुत ही गलत और बेकार है. शादी के लिए खुद को बदलने का इतना दबाव होता है कि क्रैश डाइट्स करना, बाहों को ढंकना, तस्वीरों में पतला दिखने की कोशिश तक करने लगते हैं. 

मैंने कई दुल्हनों को कहते सुना है कि वो अपना आउटफिट तभी खरीदेंगी जब उनका वज़न कम हो जाएगा. क्यों? क्यों जिंदगी के सबसे खुशहाल पल की शुरुआत शर्म और बलिदान से होनी चाहिए?

आपका ब्राइडल आउटफिट आपको सेलिब्रेट करना चाहिए, आपको सजा नहीं देनी चाहिए. मेरा मानना है कि कपड़ों को आपके शरीर पर फिट होना चाहिए, आपको कपड़ों में फिट होने के लिए खुद को नहीं बदलना चाहिए. 

हर दुल्हन को ये हक है कि वो अपने खास दिन पर सुंदर, खास और आरामदायक महसूस करे. चाहे उसका साइज कुछ भी हो. हमें खुद को किसी ऐसे फैंटेसी में फिट करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, जो कभी हमारे जैसे शरीरों के लिए बनाई ही नहीं गई थी.

प्रिशा का फिलहाल शो में शादी का ट्रैक चल रहा है, वो दुल्हन बनी हैं, जिस वजह से वो इन दिक्कतों को बखूबी समझ पा रही हैं. इसलिए उन्होंने लोगों की नाराजगी पर गुस्सा जाहिर किया है.