फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
8 दिसंबर 2022
एक रील से स्टार बनी पाक की आयशा का बदला लुक, मिले बड़े प्रोजेक्ट
मेरा दिल ये पुकारे आजा... ये गाना नाजाने आपने कितनी बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट को स्क्रॉल करते हुए सुना होगा.
इस गाने में दिख रही पाकिस्तानी लड़की आयशा इस रील के जरिए जबरदस्त वायरल हुई.
आयशा ना सिर्फ वायरल हुई बल्कि उनकी पॉपुलैरिटी ने तो जैसे आसमान छू लिए.
इस रील के जरिए आयशा रातोंरात ऐसी स्टार बनीं कि उन्हें कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग ऑफर्स मिलने लगे.
आयशा की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त उछाल आया. इंस्टाग्राम पर उन्हें सात लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो आयशा ने उस वायरल रील में पहने ग्रीन सूट को सेल करने का फैसला लिया है.
आयशा ने अपने डांस के साथ-साथ सूट की पॉपुलैरिटी को देखते हुए सूट को 3 लाख में बेचने का डिसीजन लिया है.
अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी पर आयशा ने मेरा दिल ये पुकारे गाने पर डांस किया था.
इस रील को पहले ही दिन सात से 8 लाख व्यूज मिल गए थे. ये वीडियो अभी तक वायरल हो रहा है.
ये भी देखें
सीरियस सीन में पड़ा थप्पड़, नहीं रुकी अक्षय की हंसी, करीना संग दे रहे थे शॉट
कौन हैं पलक तिवारी का 'रोमियो'? बॉडी बिल्डिंग में जीत चुका है गोल्ड मेडल
टूटी 11 साल की शादी, 2 बेटियों की अकेले परवरिश कर रहीं ईशा? बोलीं- बाहर नहीं जाती
पैप्स से नन्ही बेटी को दूर रखती हैं दीपिका, कब दिखाएंगी लाडली का चेहरा? दिया जवाब