'कलियों का चमन तब बनता है...' के रीमिक्स वर्जन ने एक्ट्रेस मेघना नायडू को रातोंरात स्टार बना दिया था.
एक्ट्रेस का छलका दर्द
एक्ट्रेस का गाना ब्लॉकबस्टर हिट हुआ था. लेकिन पिछले 5 सालों से एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर हैं. अब उन्होंने TOI को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी अहम बातें शेयर की हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 13 साल पहले साल 2016 में पोर्तुगीज टेनिस प्लेयर Luis Miguel Reis से शादी रचाई थी. तब से दुबई में शिफ्ट हो गई थीं.
हालांकि, काम को लेकर वो ट्रैवल करती रहती हैं. एक्ट्रेस अब इंडिया लौट आई हैं. उन्होंने बताया- मैं नहीं चाहती थी मेरा काम खराब हो, इसलिए हम दुबई से इंडिया आ गए.
अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- शुरुआत में मैंने खुद को मिलने वाली अटेंशन और 'हॉट' एंड 'सेक्सी' टैग्स को काफी एन्जॉय किया.
'लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि एक आर्टिस्ट के तौर पर ये मेरे करियर में रुकावट बन रहा है. मुझे एक ऑब्जेक्ट की तरह देखा जाने लगा था, जो बहुत निराश करने वाला था.'
'हिंदी फिल्मों में मैंने किसिंग और लव मेकिंग सीन्स करने से इनकार कर दिया था. लोग मेरी स्क्रीन इमेज से हटकर कुछ देख ही नहीं पाते थे.'
'B-grade एक्ट्रेस कहे जाने से मैं थक गई थी. इसलिए मैंने पार्टियों और इवेंट्स में जाना ही छोड़ दिया था.'
'मैंने छोटे बजट की फिल्में भी की हैं. मुझे खुशी है कि मैं इंडस्ट्री में उस टाइम लौट रही हूं, जब एक्टर्स के पास एक्सपेरिमेंट के ज्यादा ऑप्शन्स हैं.'
'मुझे इंटिमेट सीन्स करने से परहेज नहीं है, लेकिन वो स्क्रिप्ट की जरूरत होनी चाहिए. मैं ऑडियंस को अपना असली अवतार दिखाना चाहती हूं.'