28 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इस बीमारी ने खराब की सिंगर की पर्सनल लाइफ, पति से बोलीं- मुझे मत छुओ

सिंगर के लिए खड़ी हुई मुश्किल

हॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर मेगन ट्रेनर जल्द ही दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. मेगन ने अपने पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि दूसरी बार प्रेग्नेंट होने के लिए उन्हें खतरनाक दर्द का सामना करना पड़ा था.

मेगन ने फिल्म 'स्पाई किड्स' के एक्टर डैरिल सबारा से शादी की है. मेगन बताती हैं कि उनके पहले बेटे राइली के जन्म के बाद उन्हें पति संग इंटीमेट होने में लंबा समय लगा.

मेगन ट्रेनर बताती हैं कि वो जब भी पति संग इंटीमेट होती थीं उन्हें खतरनाक दर्द होता था. 

बाद में सिंगर को पता चला कि उन्हें वैजिनिस्मस नाम की समस्या है. इसमें महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में असहनीय दर्द होता है.

सिंगर के मुताबिक, उन्हें लगता था कि हर महिला को जबरदस्त दर्द होता है. लेकिन उनके डॉक्टर ने उन्हें बताया कि ये सच नहीं है. इस बात को जानकर वो काफी हैरान थीं.

मेगन बताती हैं कि जब वो दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही थीं, तब भी उनका दर्द और बढ़ता गया था. इससे उन्होंने पति को बोल दिया था कि मुझे छुओ ही मत.

मेगन ट्रेनर का कहना है कि वो अभी भी चीजों को समझने की कोशिश कर रही हैं. 29 साल की मेगन ने 2016 में डैरिल को डेट करना शुरू किया था.

साल 2018 में दोनों ने शादी की थी. फरवरी 2021 में उनके पहले बेटे राइली का जन्म सिजेरियन डिलीवरी से हुआ था. जल्द उनके घर एक और नया मेहमान आने वाला है.