एक्ट्रेस ने झेला मिसकैरेज का दर्द, हालत हुई खराब, बोलीं- सीखना पड़ता...

16 अप्रैल 2025

फोटो क्रेडिट: गेटी इमेज/एपी/रॉयटर्स

प्रिंस हैरी की पत्नी और पूर्व एक्ट्रेस मेगन मार्कल ने अपने मिसकैरेज के बारे में बात की है. मेगन ने साल 2020 में अपने बच्चे को खोया था.

मेगन का छलका दर्द 

ससेक्स की प्रिंसेज मेगन मार्कल ने अपनी पॉडकास्ट कन्फेशन्स ऑफ अ फीमेल फाउंडर के दूसरे एपिसोड में अपने मिसकैरेज को लेकर अमेरिकन वकील और पॉलिटिशन रेशमा सौजानी से बात की.

बातचीत के दौरान मिसकैरेज पर रेयर कमेंट करते हुए मेगन ने कहा, 'अगर आप इस बारे में बात करने में सहज हो तो मैं इसे लेकर बोलना चाहूंगी...'

'मैंने जिस मिसकैरेज का सामना हमने किया उसके बारे में बात की थी. मुझे लगता है कि किसी समानांतर तरीके से आपको खुद को उससे अलग करना सीखना होता है.'

'वो चीज जिससे आपको बहुत उम्मीदें थीं. आपको उसे छोड़ने से समझौता करना होता है. उसे छोड़ना होता है जिसे लंबे वक्त तक प्यार करने का प्लान आपने बनाया था.'

मेगन मार्कल की बात सुनकर रेशमा ने कहा कि उनकी बात काफी समझदारी भरी है. शायद ही किसी ने इस बारे में ऐसा सोचा या कहा होगा. लेकिन ये बात सही है.

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं. 2018 में शादी करने के बाद उन्हें बेटा आर्ची हुआ था. इसके बाद उन्होंने बेटी लिलीबेट का स्वागत किया.