16 साल बड़े पंकज त्रिपाठी की पत्नी बन मिला फेम, जीती है बिंदास लाइफ, ये हसीना कौन है?

11 July 2025

Credit: Khushboo Atre Instagram

'क्रिमिनल जस्टिस' ओटीटी प्लेटफॉर्म की पॉपुलर सीरीज में से एक है. सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है, जिसे फैन्स का बेशुमार प्यार मिल रहा है.

बिंदास लाइफ जीती हैं खुशबू अत्रे

Credit: Khushboo Atre Instagram

'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी की भूमिका का कोई जवाब नहीं. पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग के बीच उनकी पत्नी रत्ना मिश्रा का रोल निभाने वाली खुशबू अत्रे ने भी सबका ध्यान खींचा है.

Credit: Khushboo Atre Instagram

सीरीज में खुशबू सिंपल और कामकाजी महिला के किरदार में सबका दिल जीत रही हैं. लेकिन असल जिंदगी में वो काफी कूल और बिंदास हैं.

Credit: Khushboo Atre Instagram

हालांकि, सभी कलाकारों की तरह उनका एक्टिंग सफर आसान नहीं रहा है. खुशबू मध्य प्रदेश के भरवाहा की रहने वाली हैं. उन्होंने 2012 में पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से एक्टिंग डेब्यू किया था.

Credit: Khushboo Atre Instagram

इसके बाद उन्होंने  'उड़ान' और 'साथ निभाना साथिया' जैसे सीरियल में साइड रोल निभा कर अपनी एक्टिंग को निखारा. उन्होंने 'क्राइम पेट्रोल' और 'साधवान इंडिया' जैसे क्राइम शोज में भी काम किया है.

Credit: Khushboo Atre Instagram

टीवी डेब्यू से पहले वो 'एक नाटक की हत्या', 'रिचार्ज एट 99', 'एक रुपइया' और 'बड़े मीया दीवाने' जैसे प्ले भी कर चुकी थीं. खुशबू को जब भी कोई रोल ऑफर हुआ उन्होंने उसे पूरी शिद्दत से निभाया.

Credit: Khushboo Atre Instagram

तमाम छोटे-मोटे रोल करने के बाद खुशबू को असली पहचान पंकज त्रिपाठी की पत्नी के किरदार में मिली. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं.

Credit: Khushboo Atre Instagram

पर्दे पर साधारण महिला का किरदार निभाने वाली खुशबू रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें बताती हैं कि उन्हें घूमना-फिरना अच्छा लगता है. वो एक खुशमिजाज पर्सनैलिटी हैं.

Credit: Khushboo Atre Instagram

इंस्टाग्राम पर उनके 101K फॉलोअर्स हैं. 'क्रिमिनल जस्टिस' में उनकी एक्टिंग देखने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Credit: Khushboo Atre Instagram