एकता कपूर की हिट
'नागिन'

एकता कपूर की नागिन  के अब तक 5 सीजन आ चुके हैं. पहले-दूसरे सीजन में मौनी रॉय ने दमदार लीड रोल निभाया था.

अदा खान ने भी मौनी के साथ नागिन का रोल निभाया था. उनका किरदार पहले पॉजिटिव फिर निगेटिव था.

तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति ने नागिन बनकर फैंस का दिल जीता.

अनीता हसनंदानी भी नागिन के रोल में शानदार दिखीं. उनका कैरेक्टर काफी इंटरेस्टिंग रहा.

करिश्मा तन्ना ने कुछ एपिसोड्स के लिए नागिन का रोल किया, मगर करिश्मा इस रोल में छा गई थीं.

चौथे सीजन में निया शर्मा नागिन के रोल में नजर आईं. हालांकि, इस सीजन को पिछले सीजन के मुकाबले फेम नहीं मिल पाया.

सायंतनी घोष निया शर्मा की मां (नागिन) के रोल में थीं.

पांचवे सीजन में हिना खान जब नागिन बनकर आईं तो जबरदस्त हिट हुईं. उनका लुक भी काफी चर्चा में रहा.

हिना के बाद नागिन का रोल सुरभि चंदना को दिया गया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया.

कृष्णा मुखर्जी सुरभि की बेटी के रोल में थीं. हालांकि, नागिन के रोल में वो फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाईं.

मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...