फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
करण देओल और द्रिशा आचार्य की वेडिंग फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसके साथ ही देओल फैमिली से जुड़े कई किस्से-कहानियां भी शेयर किए जा रहे हैं.
क्या करते हैं सनी देओल के जीजा?
'हीमैन' के परिवार के बारे में आप बहुत कुछ सुन-पढ़ चुके होंगे. अब जानते हैं कि सनी देओल के जीजा कौन हैं और क्या करते हैं.
धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. पहली शादी से उन्हें दो बेटे सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां अजीता, विजेता हुईं.
17 दिसंबर 1988 में सनी देओल की बड़ी बहन विजेता की शादी बिजनेसमैन विवेक गिल से हुई थी. विवेक राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिडेट के डायरेक्टर हैं.
सनी देओल की छोटी बहन अजीता की शादी यूएस बेस्ड डेंटिस्ट किरण चौधरी से हुई है. अजीता दो बेटियों प्रियंका और निकिता की मां हैं, जो पेशे से डॉक्टर हैं.
1980 में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की. शादी के बाद उन्हें दो बेटियां ईशा और अहाना हुईं. 2012 में ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी संग शादी रचाई थी.
हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना की शादी 2014 में वैभव कॉन्टिनेंटल कैरियर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर वैभव वोहरा से हुई थी.
एक तरफ जहां धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बेटियों ने ग्लैमर वर्ल्ड में एंट्री ना लेने का फैसला किया. वहीं दूसरी ओर हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा ने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई.
एक इंटरव्यू के दौरान अहाना ने बताया कि वो चकाचौंध से दूर रहकर सिंपल लाइफ जीना चाहती थीं. उन्हें नहीं पसंद कि जब वो घर से बाहर निकलें, तो उनके आस-पास फोटो क्लिक करने वाले लोग हों.
वो फैमिली के साथ एक सुकून वाली लाइफ चाहती थीं. बस यही कारण था कि उन्होंने एक्टिंग फील्ड में कदम नहीं रखा.
हालांकि, ईशा एक्टिंग में कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं. ईशा अब भी वेब शो और फिल्म कर रही हैं. वहीं अहाना अपनी फैमिली में बिजी रहती हैं.