हीरो से कम नहीं बॉबी देओल का बड़ा बेटा, पर छोटे बेटे से मिले क्या?

28 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉबी देओल बॉलीवुड के चंद हैंडसम और चॉर्मिंग स्टार्स में से एक हैं. 54 साल की उम्र में वो बेहद फिट नजर आते हैं. 

मिलिए बॉबी देओल के छोटे बेटे से 

उन्होंने खुद को इतना मेंटेन किया हुआ कि उन्हें देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वो दो बेटों के पिता हैं. बॉबी के बड़े बेटे आर्यमन से सभी वाकिफ हैं. पर बहुत कम लोग होंगे, जिन्हें उनके छोटे बेटे के बारे में पता है. 

2004 में बॉबी छोटे बेटे धरम के पिता बने. धरम 18 साल के हैं और बॉबी अक्सर उनके साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते रहते हैं. 

बॉबी के बड़े बेटे आर्यमन को करण देओल की शादी में स्पॉट किया गया, उनके लुक्स की खूब चर्चा भी हुई. पर वेडिंग फंक्शन में धरम कहीं नजर आए.

सोशल मीडिया पर भी धरम के बचपन की तस्वीरें हैं, जिन्हें बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हुआ है. धरम की कुछ फोटोज बॉबी के फैन पेज पर भी हैं.

धरम की तस्वीरें देखकर कहा जा सकता है कि वो बिल्कुल अपने पापा पर गए हैं. उनके नैन-नक्श बॉबी से मिलते-जुलते हैं. क्या पता एक दिन वो इंडस्ट्री के दूसरे बॉबी भी बन जाएं. 

सवाल ये है कि आखिर क्या बात है, जो धरम लाइमलाइट से दूर रहते हैं. एक इंटरव्यू में बॉबी ने इसका जवाब देते हुए कहा था- प्राइवेसी जरूरी होती है. 

बॉबी ने कहा था- पर आजकल पैपराजी कल्चर के कारण प्राइवेसी लगभग खत्म सी हो गई है. करण की शादी पर बॉबी को बेटे आर्यमन के साथ पोज देते हुए देखा था, पर धरम वहां दूर-दूर तक नजर नहीं आए. 

एक तरफ जहां आर्यमन ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट ऑनर्स का कोर्स पूरा कर लिया है. वहीं धरम के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है.