अर्चना पूरन सिंह की बहू बनेगी ये हसीना, रिश्ते को मिली मंजूरी, सलमान खान से है खास कनेक्शन

16 July 2025

Photo: Youtube @AarySethi Grab

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के बड़े बेटे आर्यमन सेठी प्यार में हैं. वो एक्ट्रेस योगिता बिहानी को डेट कर रहे हैं. 

कौन है ये हसीना?

Photo: Youtube @AarySethi Grab

आर्यमन ने हाल ही में योगिता संग अपने रिश्ते का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि योगिता उनकी गर्लफ्रेंड हैं. आर्यमन की इस अनाउंसमेंट से फैंस को जितनी खुशी हुई है, उतने वो हैरान भी हैं.

Photo: Instagram @iyogitabihani

हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर योगिता बिहानी कौन हैं, जो अर्चना पूरन सिंह की बहू बनने वाली हैं? तो आइए जानते हैं...

Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता का जन्म साल 1995 में बीकानेर के मारवाड़ी परिवार में हुआ था. मगर उनकी परवरिश और पढ़ाई दिल्ली में हुई है. स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली.

Photo: Instagram @iyogitabihani

पढ़ाई पूरी करने के बाद योगिता ने फरीदाबाद में एक रेडफूडी स्टार्टअप जॉइन किया था. फिर मुंबई जाकर उन्होंने सेल्स और मार्केटिंग फील्ड में भी काम किया.

Photo: Instagram @iyogitabihani

योगिता ने फिर मॉडलिंग में कदम रखा. योगिता बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के गेम शो 'दस का दम' के प्रोमो में नजर आई थीं, जो उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

Photo: Instagram @iyogitabihani

प्रोमो में देखकर ही एकता कपूर ने योगिता को अपने शो की लीड हीरोइन बनाया. उन्होंने फिर साल 2018 में एकता कपूर के रोमांटिक ड्रामा शो 'दिल ही तो है' से एक्टिंग डेब्यू किया था. 

Photo: Instagram @iyogitabihani

मगर टीवी इंडस्ट्री में उन्हें खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री की. वो 'विक्रम वेधा' में खास रोल में नजर आई थीं. लेकिन उनके करियर को उड़ान 'द केरल स्टोरी' फिल्म से मिली.

Photo: Instagram @iyogitabihani

 योगिता बिहानी अब अर्चना पूरन के बेटे आर्यमन संग अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. फैंस को दोनों की शादी का इंतजार है. 

Photo: Instagram @iyogitabihani