25 Jan, 2023
(PC: Instagram)
लारा दत्ता की बेटी को देखा क्या? सायरा के क्यूट लुक्स के दीवाने हैं फैंस
क्यूट है लारा दत्ता की बेटी
मिस यूनिवर्स रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
लेकिन क्या आप लारा दत्ता की बेटी से मिले हैं? एक्ट्रेस की बेटी काफी क्यूट हैं.
लारा दत्ता की बेटी का नाम सायरा भूपति है. वे 11 साल की हैं.
लारा दत्ता अपनी बेटी के काफी करीब हैं. वे अक्सर अपनी प्रिंसेस की तस्वीरें शेयर करती हैं.
लारा दत्ता के पति महेश भूपति भी अपनी बेटी संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
बेटी संग कपल का खूबसूरत रिश्ता दिल को छू लेता है.
लारा दत्ता और महेश भूपति की लाडली बेटी की क्यूटनेस और मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फिदा रहते हैं.
लारा दत्ता की एडोरेबल बेटी से मिलकर आपको कैसा लगा?
ये भी देखें
टॉपलेस फोटोशूट में छाई एक्ट्रेस, अदाओं पर फिदा फैंस, करीना कपूर के भाई को कर चुकी डेट
बेटे की सुसाइड के बाद बर्बाद हुई जिंदगी, एक्टर का छलका दर्द, बोला- मैं तबाह...
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं