25 Jan, 2023
(PC: Instagram)
लारा दत्ता की बेटी को देखा क्या? सायरा के क्यूट लुक्स के दीवाने हैं फैंस
क्यूट है लारा दत्ता की बेटी
मिस यूनिवर्स रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता फैंस के दिलों पर राज करती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
लेकिन क्या आप लारा दत्ता की बेटी से मिले हैं? एक्ट्रेस की बेटी काफी क्यूट हैं.
लारा दत्ता की बेटी का नाम सायरा भूपति है. वे 11 साल की हैं.
लारा दत्ता अपनी बेटी के काफी करीब हैं. वे अक्सर अपनी प्रिंसेस की तस्वीरें शेयर करती हैं.
लारा दत्ता के पति महेश भूपति भी अपनी बेटी संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
बेटी संग कपल का खूबसूरत रिश्ता दिल को छू लेता है.
लारा दत्ता और महेश भूपति की लाडली बेटी की क्यूटनेस और मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस फिदा रहते हैं.
लारा दत्ता की एडोरेबल बेटी से मिलकर आपको कैसा लगा?
ये भी देखें
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....
58 की उम्र में कुंवारे सलमान, अधूरी रही लव स्टोरी? बोले- अभी तक नहीं हुआ सच्चा प्यार...
EX गर्लफ्रेंड पर फिदा अभिषेक, ब्रेकअप का दर्द भूल कपल शो में ली एंट्री, बोले- उतार-चढ़ाव...
'ये जो धमकीबाजी...', आते ही वायलेंट हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर! अंदाज देख शॉक हुईं एक्ट्रेस